Sunny Leone की Kapil Sharma से शि‍कायत, आप मुझे कॉल नहीं करते...

सनी लियोनी के साथ मिका सिंह भी समा बांधते नजर आएंगे. हाल ही में सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें सनी लियोनी, कपिल शर्मा की शिकायत करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
सनी लियोनी, कपिल शर्मा सनी लियोनी, कपिल शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST
  • कपिल शर्मा से खफा सनी लियोनी
  • कॉमेडियन से की शिकायत

द कपिल शर्मा शो दर्शकों का चहेता शो है और एंटरटेनमेंट का ओवरडोज है. शो में आए दिन नए गेस्ट्स आते हैं और फैंस का भरपूर मनोरंजन करते हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में सोशल मीडिया सेंसेशन सनी लियोनी आने वाली हैं. उनके साथ मिका सिंह भी समा बांधते नजर आएंगे. हाल ही में सोनी टीवी ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है. इसमें सनी लियोनी, कपिल शर्मा की शिकायत करती नजर आ रही हैं. 

Advertisement

सनी लियोनी हुईं कपिल से खफा

शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपिल शर्मा जब सनी से कहते हैं कि आपसे मिले तो बहुत दिन हो गया तो सनी जरा उदास हो जाती हैं. वे उदासी भरे लहजे में कहती हैं कि-  मुझे पता है, अब आप मुझे कॉल नहीं करते, हाए भी नहीं बोलते, कुछ भी नहीं कहते. मगर कपिल शर्मा भी कहां चुप रहने वालों में से हैं. वे तो हाजिरजवाबी के लिए ही मशहूर हैं. उन्होंने सनी को जवाब देते हुए कहा कि- मैंने तुम्हारे फोन नंबर का वेट करते-करते शादी की. 

 

शो में सनी लियोनी के साथ मिका सिंह, शारिब साबरी और तोशी साबरी भी नजर आए. मिका सिंह और कपिल शर्मा साथ में शानदार बॉन्डिंग शेयर करते हैं. ऐसे में शो में जब दोनों एक साथ नजर आएंगे तो फैंस का भी एंटरटेनमेंट दोगुना हो जाएगा. शो की कास्ट के साथ भी मेहमान फन टाइम स्पेंड करते नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

Delhi-Mumbai में सर्दी से बुरा हाल, वायरल हुआ Disha-Amitabh का ये मजेदार मीम

सुमोना को हुआ कोरोना

प्रोमो में सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आ रही हैं. मगर हाल ही में सुमोना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उन्होंने इन्फॉर्म किया है कि वे क्वारनटीन हैं और पूरा एहतियात बरत रही हैं. अब देखने वाली बात होगी कि वे शो की कास्ट के साथ दोबारा कब जुड़ती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement