'आखिरी सांस तक करूंगी प्यार...', इमोशनल हुईं Siddhant Vir Suryavanshi की पत्नी, लिखा प्यारभरा पोस्ट

सिद्धांत के जाने का गम एलीसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एलीसिया ने सिद्धांत की याद में एक इमोशनल नोट भी लिखा. एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी.

Advertisement
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, एलीसिया राउत सिद्धांत वीर सूर्यवंशी, एलीसिया राउत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST

एलीसिया राउत ने एक अपने दिवंगत पति सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के लिए एक इमोशनल नोट लिखा है. नोट एलीसिया ने बताया कि वो अपनी आखिरी सांस तक उनसे प्यार करेंगी. सिद्धांत को गुजरे तीन दिन हो चुके हैं. 11 नवंबर को सिद्धांत ने अचानक इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जिम करते हुए उन्हें हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.

Advertisement

एलीसिया को आई सिद्धांत की याद

सिद्धांत के जाने का गम एलीसिया को अंदर से तोड़ चुका है. ये बात जाहिर करती है, उनका ये हालिया पोस्ट जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. एलीसिया ने सिद्धांत की याद में एक इमोशनल नोट भी लिखा. एलीसिया ने बताया कि वो सिद्धांत से कितना प्यार करती हैं और हमेशा करती रहेंगी. अलीसिया और सिद्धांत ने 2017 में शादी की थी. एलीसिया ने सिद्धांत से मुलाकात की पहली फोटो शेयर करते हुए जो लिखा वो पढ़कर आप भी भावुक हो उठेंगे. 

अपनी और सिद्धांत की पहली फोटो शेयर करते हुए एलीसिया ने लिखा- ''मैं तुमसे प्यार करती हूं और जब तक जिंदा हूं करती रहूंगी. 24 फरवरी 2017 को हमने अपनी ये पहली फोटो क्लिक की थी. इस दिन के बाद से तुमने हमेशा यही ख्वाहिश रखी कि मैं हंसती मुस्कुराती रहूं, अपनी जिंदगी खुशी से जियूं. लाइफ में कुछ नया ट्राय करूं, हमेशा कोशिश करती रहूं अपनी लिमिट्स को पुश करने की. तुम हमेशा मेरा ख्याल रखते हुए मुझे याद दिलाते थे कि मैं टाइम पर खाना खाऊं. तुम वो एकलौते आदमी थे, जिसने बिना किसी डर के मेरा थामा, और हमेशा मेरे साथ खड़े रहे.''

Advertisement

 

'तुम मेरे एंजेल'

एलीसिया ने आगे लिखा- ''तुम्हारे साथ मैं एक बच्ची बन गई थी. हमेशा तुम्हारी अटेंशन चाहने लगी थी. तुम्हारी मुस्कुराहट, तुम्हारी हंसी, तुम्हारी आंखों में सबके लिए प्यार, ध्यान रखने वाला नेचर सब हम मिस करेंगे. एक प्यारा बेटा, प्यारा भाई, अपने बच्चों के प्यारे से पापा, दोस्तों के दोस्त. मुझे पता है तुम एक एंजेल बनकर हमेशा मुझे गाइड करोगे. तुम एक खुशनुमा और शांतिपूर्ण जगह पर हो. प्यार, प्यार, प्यार और बहुत सारा प्यार, मैं तुम्हे हमेशा प्यार करूंगी. क्योंकि तुम ही ने मुझे प्यार की सही परिभाषा सिखाई है.''

एलीसिया के इस इमोशनल पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. हर कोई एलीसिया को हिम्मत दे रहा है. इस मुश्किल दौर से गुजरने की ताकत दे रहा है. बिग बॉस 8 फेम मॉडल डायंड्रा ने लिखा- जो प्यार तुम्हारे शब्दों से टपक रहा है एली वो समर्पण की परिभाषा है. उसका प्यार तुम्हे हमेशा गाइड करेगा. तुम इस दर्द से उबर कर और हिम्मतवाली बनोगी.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement