कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया की फिल्म, होगी स्क्रीनिंग

2019 में बनी रोशनी वालिया की फिल्म 'आई एम बन्नी' की स्क्रीनिंग इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में होगी. आज तक के साथ बातचीत में रोशनी वालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जब उनकी मां ने उन्हें इस खबर की जानकारी दी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

Advertisement
रोशनी वालिया रोशनी वालिया

साधना कुमार

  • मुंबई ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 3:27 PM IST
  • कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग से खुश हैं रोशनी वालिया 
  • क्या है फिल्म आई एम बन्नी की कहानी?

कान्स फिल्म फेस्टिवल हर साल ज्यादातर मई के महीने में होता है लेकिन इस साल विश्व का सबसे सम्मानजनक फिल्मोत्सव 6 जुलाई से 17 जुलाई तक चलने वाला है. कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाना किसी भी कलाकार के लिए बड़े ही गर्व की बात होती है. इस बार ये मौका मिला है टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया को, जो सोनी के सीरियल 'तारा फ्रॉम सतारा' में लीड किरदार में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement

2019 में बनी रोशनी वालिया की फिल्म 'आई एम बन्नी' की स्क्रीनिंग इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में होगी. आजतक के साथ बातचीत में रोशनी वालिया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि जब उनकी मां ने उन्हें इस खबर की जानकारी दी तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

कान्स में फिल्म की स्क्रीनिंग से खुश हैं रोशनी वालिया 

रोशनी ने कहा, 'सच कहूं तो, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है कि मेरी फिल्म कान्स फिल्म फेस्टिवल के लिए सेलेक्ट हुई है. मैं बहुत खुश भी हूं और अपसेट भी हूं क्योंकि वहां जाने का इतना बड़ा मौका इस पैनडेमिक की वजह से मिस हो गया है. वैसे ये बहुत बड़ी बात है मेरे लिए और ये आगे चलकर मेरे भविष्य में बहुत काम भी आने वाला है. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने इतने अच्छे प्रोजेक्ट में काम किया है, जिसमें लड़कियों की पढ़ाई को बढ़ावा दिया है. अब भी गांव में कहीं न कहीं होता है जहां लड़कियों को पढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है. हम सब बस यही चाहते थे कि ये स्टोरी देश के हर बच्चे तक पहुंचे और हर स्कूल में दिखाई जाए. इसी सोच के साथ ये फिल्म बनाई गई थी कि जो भी पढ़ रहे हैं उन्हें ये एहसास हो कि वो कितने खुशनसीब हैं उन्हें पढ़ाई करने का मौका मिल रहा है. जब मैं शूट कर रही थी तब मैंने ये बिलकुल भी नहीं सोचा था कि ये फिल्म इस मुकाम तक पहुंचेगी.' 

Advertisement

फिल्म 'आई एम बन्नी' साल 2019 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन नितिन चौधरी ने और निर्माण मिस्टर अनिल गर्ग, राहुल और गौरव गर्ग ने किया है. फिल्म की कहानी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और सत्य घटनाओं पर आधारित है. इस फिल्म में रोशनी वालिया के साथ गौरव गर्ग, हरजिंदर सिंह, अमांडा रोडारिया और विकास श्रीवास्तव भी हैं.

क्या है आई एम बननी की कहानी?

फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए रोशनी ने कहा, 'कहानी बहुत सिंपल-सी है. एक बच्ची है जिसे पढ़ना है और वो जिस गांव में रहती है. वहां किसी भी बच्ची को पढ़ने का मौका नहीं मिलता स्टैंडर्ड्स की वजह से और ये सोच की वजह से कि लड़कियों को घर पर ही रहना चाहिए, जो कि बहुत गलत है. हम इस जनरेशन में हैं जहां इक्वालिटी बहुत मायने रखती है जो अभी भी गांव में कहीं न कहीं नहीं है. आप हीरो-हीरोइन में ही देख लीजिए कितना अंतर है, हिरोइन की ऐज लिमिट उतनी नहीं है जितनी हीरो की होती है. उनकी उम्र ज्यादा भी हो जाती है तो भी वो मेन हीरो की तरह काम कर सकते हैं जो की बहुत अनफेयर चीजें हैं.

ब्रैड पिट से तलाक के बाद 15 साल छोटे सिंगर को डेट कर रही हैं एंजेलिना जोली?

Advertisement

पढ़ाई की बात करें तो लड़कों के मुकाबले लड़कियां ज्यादा पढ़ नहीं सकतीं. 'आई एम बन्नी' की पूरी कहानी उसी पर आधारित है कि कैसे वो लड़की पुरी कोशिश करती है. उसकी मां उसको इतना सपोर्ट नहीं करती है जितना उसके पापा उसको सपोर्ट करते हैं. बन्नी अपने पापा का टूरिज्म संभालती है, जहां वो बाहर से आए लोगों को वो कच्छ घुमाती है. एक फॉरन जर्नलिस्ट ब्लॉगर होती है, जो उसकी स्टोरी सुनकर उसकी हेल्प करती है और पढ़ाने के लिए उसे अपने साथ लेकर जाती है. पूरी कहानी उसी पर है की कैसे बन्नी पढ़कर परीक्षा में पास होती है और लड़कियों के पढ़ने के सपने को बढ़ावा देती है.'

शूटिंग के दौरान रोशनी ने सीखीं नई चीजें

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रोशनी ने बहुत सारी चीजें एक्सपीरयंस की. आजतक के साथ अपने एक्सपीरियंस को साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'जब कच्छ में मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो मैंने बहुत सारी नयी चीजें एक्सपीरियंस की जैसे गुजरात का खाना, वहां का टूरिज्म, वहां के लोग. जब मैंने मेन गांव में शूट किया तो मैंने वहां देखा की वो लोग आज भी हैंडमेड चूल्हे का प्रयोग करते हैं. मैंने वहां पर चूल्हे पर बना खाना भी खाया है. वहां की लड़कियां जो मुझसे बहुत छोटी हैं, करीब 10-10 साल की लड़कियां अपने हाथों से बड़ी ही प्यारी-प्यारी आर्टिफिशल ज्वेलरी बनाती हैं. वहां की प्लेट्स, ड्राइंग और खासकर कपड़े जिसे पहनकर मुझे बहुत मजा आया. वहां पर इतने सारे पालतू जानवर हैं. सब कुछ नेचुरल है और बहुत ही प्यारा है. ये सब देखकर मुझे एहसास हुआ की हम लोगों की लाइफ कितनी अलग है. मैं इस प्रोजेक्ट की बहुत शुक्रगुजार हूं कि ये सब मुझे एक्सपीरियंस करने का मौका मिला और मुझे लगता है कि जिंदगी में एक बार सभी को ये एक्सपीरियंस जरूर  करना चाहिए.'

Advertisement

आलिया भट्ट के प्रोडक्शन में काम करना चाहते हैं शाहरुख खान, बोले- समय पर आऊंगा

आगे क्या करने वाली हैं रोशनी?

2019 में सीरियल 'तारा फ्रॉम सतारा' और फिल्म 'आई एम बन्नी' के बाद रोशनी वालिया के पास ऑफर्स तो बहुत हैं लेकिन उन्हें इंतजार है अच्छे प्रोजेक्ट और अच्छे कंटेंट का. उन्होंने कहा, 'भगवान की दया से मुझे बहुत सारे ऑफर्स आ रहे हैं, लेकिन मुझे कुछ अलग चीजें करनी हैं. जैसे ये फिल्म बन्नी, तारा फ्रॉम सतारा या महाराणा प्रताप, इन सबका एक्सपीरियंस अलग है जो मेरे साथ जुड़ा हुआ है.

तारा फ्रॉम सतारा में कैसे वो लड़की डांसर बनना चाहती थी. उस शो ने भी बच्चों से बहुत कनेक्ट किया. फिलहाल मुझे जो भी करना है वो मेरी उम्र से मैच होना चाहिए साथ ही मैं उसे एन्जॉय कर सकूं और दूसरे लोगों को भी अलग कंटेंट मिले. जब मैंने 'तारा फ्रॉम सतारा' किया था तो मैं ये बात सबको बताना चाहती थी कि टीवी में सास-बहू वाले ड्रामे के अलावा भी कई सारी चीजें दिखाई जा सकती हैं और सोनी ने बहुत ही अच्छे से दिखाया. मुझे वैसा ही कुछ अलग करना है.'

बता दें कि 'आई एम बन्नी' के अलावा 14 और भारतीय फीचर फिल्में हैं, जिनकी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2021 में स्क्रीनिंग होगी. बीते साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते कान्स फिल्म फेस्टिवल को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन इस साल ये फेस्टिवल हमेशा की तरह ही होगा लेकिन इस बार कोरोना के चलते उसकी गाइडलाइन्स भी फॉलो की जाएंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement