राखी सावंत का यूट्यूब अकाउंट हैक, बोलीं- किसी ने मेरा साथ धोखा किया

राखी ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सॉरी दोस्तों, मेरे पास कोई और यूट्यूब चैनल नहीं है. भगवान उसका भला करे. भगवान उसे और ज्यादा देगा. यकीन करो तुम इसके लिए पछताओगे. राखी सावंत का अकाउंट हैक होने से उनके फैंस में भी निराशा देखने को मिली.

Advertisement
राखी सावंत राखी सावंत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST
  • राखी सावंत का यूट्यूब चैनल हुआ हैक
  • परेशान राखी ने फैंस को किया सचेत
  • राखी के चैनल का नाम है राखीलॉजी

राखी सावंत की पर्सनैलिटी काफी मजेदार है. वे अपने एंटीक जेस्चर से लोगों को गुदगुदाती रहती हैं. कैमरे के सामने आते ही राखी एंटरटेनिंग हो जाती हैं. राखी सावंत अपने यूट्यूब अकाउंट राखीलॉजी पर मजेदार वीडियोज शेयर करती हैं. बुरी खबर ये है कि राखी का ये अकाउंट हैक हो गया है. राखी इस अकाउंट को फिलहाल यूज नहीं कर रही हैं.

Advertisement

राखी का यूट्यूब अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस हुईं अपसेट
राखी ने इस बात की जानकारी अपने इंस्टा अकाउंट पर दी है. राखी ने अपने फैंस से ये भी अपील की है कि उनके यूट्यूब अकाउंट पर वीडियो को ना देखें. राखी अपना अकाउंट हैक होने की वजह से काफी अपसेट नजर आईं. राखी वीडियो में कहती हैं- मैं हर किसी से अपील करना चाहती हूं कि मेरा यूट्यूब चैनल राखीलॉजी जो मेरा था, अब वो मेरा नहीं है. क्योंकि किसी ने मेरे साथ धोखा किया है. उसने मेरा पासवर्ड बदल दिया, नंबर बदल दिया. तो अब आप उसमें मत देखिए. थैंक्यू.

तीन दिन से अस्पताल में एडमिट Saira Banu, ICU में किया गया शिफ्ट
 

राखी ने ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- सॉरी दोस्तों, मेरे पास कोई और यूट्यूब चैनल नहीं है. भगवान उसका भला करे. भगवान उसे और ज्यादा देगा. यकीन करो तुम इसके लिए पछताओगे. राखी सावंत का अकाउंट हैक होने से उनके फैंस में भी निराशा देखने को मिली. चैनल पर राखी के फनी डांस वीडियोज से लेकर क्रेजी एंटीक्स शेयर किए जाते थे.

Advertisement

स्वरा भास्कर- सोनम कपूर की न्यू ब्राइड रिया कपूर संग पार्टी, फोटोज वायरल
 

राखी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे बिग बॉस ओटीटी में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंची थीं. राखी ने घरवालों को मजेदार टास्क दिए थे. राखी को बिग बॉस 14 में देखा गया था. राखी शो की फाइनलिस्ट रही थीं. शो को रुबीना दिलैक ने जीता था. राखी को खतरों के खिलाड़ी 11 भी ऑफर हुआ था लेकिन राखी ने अपने डर की वजह से शो का ऑफर ठुकरा दिया था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement