KKK11: खतरों से लड़ते राहुल को सता रही है गर्लफ्रेंड दिशा की याद, कहा 'आई मिस माय जान'

राहुल का कहना है- “मैं दिशा को बहुत मिस कर रहा हूं, शेर, हाईना, पानी, हवा, आसमान और जितने भी कीड़े मकोड़े हैं उन सबसे तो मिल रहा हूं लेकिन मेरी जो जान है दिशा उससे ही मिल नही पा रहा हूं'.

Advertisement
राहुल वैद्य-द‍िशा परमार राहुल वैद्य-द‍िशा परमार

पूजा त्रिवेदी

  • मुंबई ,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

राहुल वैद्य इन दिनों केप टाउन में खतरों से खेल रहें है और उसमें उन्हें बहुत मज़ा भी आ रहा है. लेकिन साथ ही वो अपनी गर्लफ्रेंड दिशा को भी बहुत मिस कर रहें है. राहुल वैद्य ने आजतक से खास बातचीत में खतरों के खेल, और दिशा ने बारे में बातें शेयर की. 

राहुल का कहना है- “मैं दिशा को बहुत मिस कर रहा हूं, शेर, हाईना, पानी, हवा, आसमान और जितने भी कीड़े मकोड़े हैं उन सबसे तो मिल रहा हूं लेकिन मेरी जो जान है दिशा उससे ही मिल नही पा रहा हूं. मैं उसे बहुत ही मिस कर रहा हूं और वो भी मुझे बहुत ज्यादा मिस कर रही है. मुंबई में वो अकेली है तो उसे मेरी बहुत याद आती है लेकिन हम रोजाना वीड‍ियो कॉल पर बात करते हैं. रोज क्या क्या हुआ मैं दिशा से शेयर करता हूं, कौन सा जानवर था किससे सामना हुआ सब पूछती है वो मुझसे.”

Advertisement

राहुल ने खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के बारे में बताते हुए कहा “बहुत मजा आ रहा है, अब तो ऐसा लग रहा है की खतरों से खेलने की आदत बन गई है क्योंकि पहले पहले एक दो स्टंट्स में बहुत डर लगता है लेकिन फिर कुछ स्टंट्स के बाद मज़ा आने लगता है. पहले तो मुझे लगा कहां आ गया गलती कर दी आकर लेकिन अब मज़ा आ रह है स्टंट्स करने में. 

Israel Palestine Conflict : इजरायल आर्मी में काम कर चुकी ये एक्ट्रेस, सपोर्ट में किया ट्वीट, खतरे में पड़ा करियर?

'लगभग सबसे सामना हो चुका है, काफी शूटिंग भी हो चुकी है, कुछ टाइम है अभी शूट ख़त्म होने में है, लेकिन मज़ा आ रहा है और सबके साथ बॉन्ड भी अच्छा बन गया है लेकिन सबसे ज्यादा बॉन्ड मेरा अनुष्का सेन से बना है. साथ मेरे सुरों का जादू चल ही रहा है , यहां एक स्टंट था जिसमें मैंने स्टंट के साथ साथ गाना भी गाया है, देखोगे तो बहुत मज़ा आएगा आपको जब आप ऑन एयर देखोगे.”

Advertisement

नताशा ने हार्दिक पंड्या संग शेयर की तस्वीर, लिखा- Daddy and mommy cool

राहुल का गाना सुन रो पड़ी थीं दिशा 

प‍िछले दिनों राहुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था, जिसमें वह दिशा से वीडियो कॉल पर बात करते दिखाई दिए. दोनों ने इंस्टाग्राम लाइव के जर‍िए फैंस से भी बातें की. इस दौरान राहुल ने दिशा के लिए तेरा इंतजार गाना गाया. जिसे सुन दिशा इमोशनल हो गई थीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement