क्योंकि सास भी...के 21 साल पूरे, एकता कपूर-स्मृति ईरानी ने शेयर किया पोस्ट

सबसे लोकप्रिय टेलीविजन शो में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को टेलीकास्ट हुए 21 साल का हो गए हैं. यह शो ऑन-एयर 3 जुलाई को हुआ था. निर्माता-निर्देशक एकता कपूर खुश हैं और अपने शो की सफलता का जश्न मना रही हैं, इस सीरियल की कहानी और किरदार ने सभी के दिलों में काफी जगह बनाई है.

Advertisement
स्मृति ईरानी-एकता कपूर स्मृति ईरानी-एकता कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST
  • क्योंकि सास भी कभी बहू को पुरे हुए 21 साल
  • एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट

फेमस टेलीविजन शो में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को टेलीकास्ट हुए 21 साल का हो गए हैं. यह शो ऑन-एयर 3 जुलाई को हुआ था. निर्माता-निर्देशक एकता कपूर खुश हैं और अपने शो की सफलता का जश्न मना रही हैं, इस सीरियल की कहानी और किरदार ने सभी के दिलों में काफी जगह बनाई है. शो में स्मृति ईरानी के किरदार को काफी पसंद किया गया था और घर-घर से स्मृति के किरदार तुलसी को बेहद प्यार मिला था. 

Advertisement

एकता कपूर ने शेयर किया पोस्ट 
खुद के लिए और क्योंकि सास भी कभी बहू की पूरी टीम के लिए बड़े मौके को दर्शाते हुए, एकता ने कलाकारों का एक थ्रोबैक सेलिब्रेशन वीडियो शेयर किया है. इसे सफल बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने लिखा, "कई चांद पहले इस दिन ने मेरी जिंदगी बदल दी!"

इसके अलावा तुलसी वीरानी का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी और मोहिनी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री तसनीम नेरुकर ने भी शो के शानदार 21 साल पर खुशी व्यक्त करने के लिए पुरानी तस्वीर और वीडियो साझा की. फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "21yrs of #kyunkisaasbhikabhibahuthi 🥳♥️. वास्तव में भारतीय टेलीविजन पर इस शो का हिस्सा बनने के लिए धन्य हैं पूरी टीम को बधाई."

Advertisement

Aamir Khan Kiran Rao Divorce: जब आमिर खान ने दी थी नसीहत, 'शादी को अपना वक्त जरूर दें'

अपरा मेहता, जिन्होंने मुख्य किरदार मिहिर की मां और तुलसी की सास की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भी शानदार मौके पर एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने मुंबई में लगाए गए शो के होर्डिंग की तस्वीर शेयर की. अभिनेत्री ने साझा किया कि यह दर्शकों के लिए किसी भी टेलीविजन शो का पहला होर्डिंग था. अपरा ने लिखा, "जुहू पर लगाया गया यह पहला बड़ा होर्डिंग था - किसी भी सीरियल का क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आज 21 साल हो गए."

आउटफिट को लेकर ट्रोल हुईं रिया चक्रवर्ती, बोले- किसने फाड़ी यह जीन्स?

तुलसी की मुख्य भूमिका में स्मृति ईरानी का किरदार सभी को बेहद लुभाया था, क्योंकि सास भी कभी बहू थी टीवी पर सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले और देखे जाने वाले शो में से एक था. यह शो ऑफ एयर होने से पहले आठ साल तक शानदार तरीके से चला.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement