'केबीसी 17' में अमिताभ बच्चन ने पूछा 1 करोड़ का सवाल, बताने से चूकी कंटेस्टेंट, क्या था सही जवाब?

अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के नए एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को तब मुश्किल में डाला जब उन्होंने उनके सामने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा जिसका जवाब देने में कंटेस्टेंट चूक गईं.

Advertisement
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन (Photo: SonyLiv Screengrab) कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन (Photo: SonyLiv Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 9:52 PM IST

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में आए एपिसोड में बिग बी ने दिल्ली से आई कंटेस्टेंट कशिश से 1 करोड़ रुपये के लिए ऐसा सवाल पूछ डाला जिसका जवाब वो नहीं दे पाईं. हालांकि उनके गेम और इमोशनल स्टोरी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

क्या था 'केबीसी' का पहला 1 करोड़ रुपये का सवाल?

Advertisement

'केबीसी' के 17वें सीजन में दिल्ली की कशिश हॉट सीट पर आईं जिन्होंने अपनी इमोशनल स्टोरी से सभी को इंप्रेस किया. कशिश सिर्फ 21 साल की हैं. लेकिन उनके सपने काफी बड़े हैं. उन्हें अपने माता-पिता को सेटल करना है. उनके ऊपर चढ़ा कर्ज चुकाना है. जब कशिश ने गेम खेलना शुरू किया, तब उन्होंने अपनी सूझ-बूझ से सभी का दिल जीता. वो लगातार अच्छा परफॉर्म कर रही थीं जिसे देखकर बिग बी भी खुश थे.

कशिश ने जैसे ही 25 लाख रुपये जीते, उन्होंने अपने पिता को बताया कि वो अब अपना सारा कर्ज चुका पाएंगी. कशिश इसी तरह 50 लाख रुपये भी जीत पाईं. मगर 1 करोड़ रुपये के सवाल पर उनकी जीत का विजय रथ रुक गया. अमिताभ बच्चन कशिश से एक ऐसा सवाल पूछ डालते हैं जिसका जवाब वो नहीं दे पाती. उनसे पूछा गया कि विसीगोथ के किस राजा ने शहर से घेराबंदी हटाने के लिए प्राचीन रोम से फिरौती के रूप में काली मिर्च की मांग की थी, जिसका रोम भारत से व्यापार करता था?

Advertisement

क्या था 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब?

कशिश को इसका जवाब देने के लिए चार ऑपशन्स मिले. जिसमें (a)लूडोविक, (b)एमेरिक, (c)अलारिक और (d)थियोडोरिक जैसे राजाओं का नाम शामिल था. उन्हें इसका जवाब ढूंढने के लिए अपनी आखिरी बची लाइफलाइन 'संकेत सूचक' का इस्तेमाल किया. मगर इसके बावजूद वो इसका जवाब नहीं निकाल पाईं. जब उन्हें सवाल का जवाब नहीं समझ आया, तो उन्होंने अपनी समझदारी दिखाते हुए गेम छोड़ने का फैसला किया.

वो 'केबीसी' से 50 लाख रुपये की विनिंग राशि जीतने में कामयाब हुईं. हालांकि बिग बी ने उन्हें जाते-जाते इस 1 करोड़ रुपये वाले सवाल का सही जवाब भी बताया. इसका सही जवाब था (c)अलारिक. जिसे कशिश नहीं बता पाईं. मगर अमिताभ बच्चन उनके गेम से काफी खुश हुए. उन्होंने जाते-जाते उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं भी दीं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement