कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' दर्शकों का काफी मनोरंजन करता है. शो में बॉलीवुड और छोटे पर्दे के कई सारे सेलेब्स गेस्ट्स के तौर पर शामिल होते हैं. इस दौरान वे सभी अपनी आगामी फिल्मों और शोज का प्रमोशन करते दिखाई देते हैं. दुनियाभर के लोग इस कॉमेडी शो को काफी पसंद करते हैं और अपना बेशुमार प्यार देते हैं. इस शो से अक्सर क्लिप वायरल होती नजर आती हैं. सोशल मीडिया पर कपिल के शो से एक थ्रोबैक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें अभिषेक बच्चन अपनी मां जया बच्चन की सीख के बारे में बताते नजर आ रहे हैं.
जया बच्चन ने अभिषेक को दी ये सीख
साल 2016 से जनवरी 2021 तक चलने वाले 'द कपिल शर्मा शो' में आने वाले सेलिब्रिटी मेहमानों के कई यादगार पल रहे हैं. एक समय इस शो के दौरान हाउसफुल 3 की टीम प्रमोशन करने आई थी, जिसमें, अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और जैकी श्रॉफ सहित पूरी कास्ट शो में नजर आई. अब एपिसोड की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें होस्ट कपिल शर्मा अपने मेहमानों से छाती पर बाल न होने पर सवाल करते नजर आ रहे हैं.
इस दौरान कपिल कहते हैं कि 80 और 90 के बाद आजकल जितने हीरो आ रहे हैं, उनकी छाती पर बाल ही नहीं होते. इसके बाद अभिषेक बच्चन मजाकिया अंदाज में कपिल को रोकते हैं और बताते हैं कि उनकी छाती पर बाल हैं. उनकी इस बात को सुन शो में मौजूदा सभी दर्शक हंसने लगते हैं. अभिषेक ने तब खुलासा किया कि उनकी मां जया बच्चन ने हमेशा उन्हें और उनकी बहन को सिखाया है कि उस आदमी पर कभी भरोसा मत करो, जिसके सीने पर बाल नहीं हो."
करण खंडेलवाल ने किया खुलासा, बोले-कम फॉलोअर्स की वजह से उन्हें किया गया रिजेक्ट
वायरल हो रहा वीडियो
अभिषेक के बाद रितेश देशमुख जो एपिसोड में महेमान के रूप में मौजूद हैं, वह अक्षय कुमार के पास जाते हैं और अपने छाती के बाल दिखाते हैं, तो इसपर अक्षय अभिनेता की चुटकी लेते हुए कहते हैं, "केवल 4 बाल हैं." उनकी इस बात को सुन रितेश कहते हैं कि भरोसे के लिए चार बाल भी काफी है. ऐसा थोड़ी है कि जंगल ले के घूमूंगा."
कुल्फी कुमार फेम मोहित मलिक बने पापा, लिखा- हम दो से तीन हो गए
कॉफी विद करण के एक एपिसोड में भी अभिषेक ने अपनी मां की सलाह के बारे में बात की थी. जब करण ने फराह से पूछा था कि क्या 'राम लीला' में रणवीर सिंह की बॉडी जो पूरी तेल में थी, वे फिल्म के लिए बेस्ट था कि नहीं, तो इसपर अभिषेक कहते हैं कि वह उस दिन मर जाएंगे जिस दिन उन्हें अपनी छाती पर वैक्स करने के लिए कहा जाएगा, यह दावा करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि उस आदमी पर कभी भरोसा मत करो जिसकी छाती पर बाल न हो.
aajtak.in