Khatron Ke Khiladi Season 12: क्या स्क्रिप्टेड है रोहित शेट्टी का स्टंट रिएलिटी शो? सौरभ राज जैन ने खोले राज

रिएलिटी शोज़ को लेकर अकसर ही जनता के मन में सवाल आते है कि क्या ये स्क्रिप्टेड होते हैं, क्या पहले से तय होता है कि कौन जीतेगा? रिएलिटी शो बिग बॉस को लेकर भी हमेशा ही सवाल उठते रहे हैं. वहीं अब रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी पर भी उंगलियां उठने लगी हैं. इस मामले पर एक्स कंटेसटेंट सौरभ राज जैन ने अपनी राय दी है.

Advertisement
Sourabh raj jain Rohit shetty Sourabh raj jain Rohit shetty

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST
  • खतरों के खिलाड़ी शो से जुड़ा बड़ा खुलासा
  • एक्स-कंटेस्टेंट सौरभ राज जैन ने बताया
  • क्या पहले से लिखी हुई है शो की कहानी

खतरों के खिलाड़ी के 12वें सीजन को लेकर भारी हंगामा मचा है. रोहित शेट्टी के स्टंट बेसड इस शो में टीवी और एंटरटेमेंट इंडस्ट्री के कुछ बड़े नाम नजर आने वाले हैं. टीवी की छोटी बहू रुबीना दिलैक, सृति झा, तुषार कालिया, मुनव्वर फारूकी, सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर, फैसल शेख, चेतना पांडे जैसे कई और स्टार्स आपको इस सीजन में स्टंट करते नजर आएंगे. लेकिन जब भी रिएलिटी शो की बात आती है तो एक सवाल हमेशा जहन में आता है. क्या शो स्क्रिप्टेड है? क्या खतरों के खिलाड़ी का विनर पहले से डिसाइडेड है? इन सवालों पर शो के एक्स कंटेस्टेंट ने चुप्पी तोड़ी है.खतरों के खिलाड़ी 11 का हिस्सा रहे सौरभ राज जैन ने शो से जुड़े कुछ राज खोले हैं, जानना तो जरूर चाहेंगे आप...

Advertisement

क्या शो में पहले से तय होता है विनर?

एक मीडिया पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सौरभ राज जैने ने कहा कि वो नए कंटेसटेंट्स कौन हैं तो नहीं जानते, लेकिन एक सलाह जरूर दूंगा. सौरभ ने कहा कि शो में कंटेंट का ध्यान जरूर रखना. एक्स खिलाड़ी की ये बात सुनकर सभी चौंक गए. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि, 'मैं इस सीजन में शो में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट से अनजान हूं. मैं कुछ लोगों को नाम से जानता हूं, लेकिन मैं उन्हें पर्सनल लेवल पर नहीं जानता. खैर, इसमें भाग लेने वाले सभी कंटेसटेंट्स के लिए इस सीज़न में, मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि मुझे पता है कि वे सभी अच्छा खेलेंगे लेकिन मेरी सलाह है, कि कृप्या शो के कंटेट का भी ध्यान रखें कि टीआरपी कैसे मिल सकती है. क्योंकि खतरों के खिलाड़ी कंटेंट पर चलता है.'

Advertisement


Shakira and Gerard Pique Breakup: बीवी नहीं प्रेमिका बनकर रहना चाहती थीं पॉप सिंगर शकीरा, ऐसे टूटा 12 साल का र‍िश्ता
 
आपको बता दें कि उतरन से फेम एक्टर अर्जुन बिजलानी को खास स्टंट ना करने के लिए एलिमिनेट कर दिया गया था. स्टंट खुद अर्जुन को करना था, लेकिन उन्हें बाकियों में से चुनने के लिए कहा गया. इससे कई फैन्स नाराज हो गए थे, वहीं सौरभ के फैंस ने अर्जुन के एलिमिनेशन को गलत बताया था.

Smart Prithviraj की रिलीज से पहले कैसे बदले अक्षय कुमार के सुर, सुनकर कहेंगे Oh My God
 

फिलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग के लिए सभी कंटेसटेंट्स साउथ अफ्रीका के केप टाउन पहुंच चुके हैं. जिसे जल्द ही कलर्स टीवी चैनल पर दिखाया जाएगा, वहीं ओटीटी प्लैटफॉर्म वूट पर भी एयर किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement