हिना खान का नया म्यूजिक वीडियो 'पत्थर वरगी' रिलीज, अब तक 10 लाख से ज्यादा व्यूज

हिना और तन्मय की जोड़ी पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आई है. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. जानी ने इससे पहले किस्मत, मन भरया, हाथ चूमने, कौन होगया, सोच, क्या बात है और विक्की कौशल का पछताओगे गाने लिखे हैं. गाने को आवाज रणवीर ने और इसका कंपोज‍िशन बी प्राक ने किया है.

Advertisement
ह‍िना खान-तन्मय स‍िंंह ह‍िना खान-तन्मय स‍िंंह

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 16 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

ह‍िना खान के लिए पिछले कुछ दिन बेहद मुश्क‍िल भरे रहे. अपने पिता को खोने के बाद हिना ने सोशल मीड‍िया से छोटा ब्रेक ले लिया था. अब वे वापस सोशल मीड‍िया पर एक्ट‍िव हो गई हैं और खुद को खुश रखने की कोश‍िश कर रही हैं. इस बीच हिना का नया म्यूज‍िक वीड‍ियो 'पत्थर वरगी' रिलीज हो चुका है. खबर लिखे जाने तक वीड‍ियो को यूट्यूब पर 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. 

Advertisement

हिना और तन्मय सिंह के इस म्यूज‍िक वीड‍ियो में प्यार और दिल टूटने की कहानी को दिखाया गया है. वीड‍ियो में हिना, तन्मय संग सगाई का जश्न मनाती दिखाई देती हैं कि तन्मय को मजबूरी में हिना से सगाई तोड़नी पड़ती है. हिना टूट जाती है और फिर उसे इसके पीछे की सच्चाई का पता चलता है. नाराज हिना, अपनी गाड़ी में बैठकर जा ही रही होती है कि उसका कार ब्लास्ट हो जाता है और उसकी मौत हो जाती है. इसके बाद में तन्मय हिना की मौत का बदला लेता है, पर इस खूनी खेल में वह खुद भी मारा जाता है. 

बी प्राक ने किया है गाने को कंपोज 

हिना और तन्मय की जोड़ी पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आई है. गाने के बोल जानी ने लिखे हैं. जानी ने इससे पहले किस्मत, मन भरया, हाथ चूमने, कौन होगया, सोच, क्या बात है और विक्की कौशल का पछताओगे गाने लिखे हैं. गाने को आवाज रणवीर ने और इसका कंपोज‍िशन बी प्राक ने किया है. 

Advertisement

दिशा-रणदीप के साथ गौतम गुलाटी ने शेयर की BTS इमेज, हो रही वायरल 

यह गाना पहले 14 मई को रिलीज किया जाना था लेक‍िन किसी वजह से इसे दो दिन पोस्टपोन कर दिया गया. इस म्यूज‍िक वीड‍ियो का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया है. 

इरफान खान के बेटे बाबिल ने मां सुतपा से मांगी माफी, ये है वजह 

हाल ही में हुई हिना के प‍िता की मौत 

गौरतलब है कि हाल ही में हिना खान ने अपने पिता को खो दिया. हिना घटना के समय कश्मीर में थीं, जहां से वे तुरंत लौटीं और अपने पिता के जनाजे में शामिल हुईं. इसके बाद हिना कोरोना पॉज‍िट‍िव पाईं गईं और फिर उन्होंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया. क्वारनटीन के समय हिना इमोशनल होते हुए भी दिखीं. उन्होंने एक पोस्ट कर अपनी बेबसी को जाह‍िर किया था.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement