सलमान के शो में एंट्री से पहले ही दिव्या ने करण जौहर को किया नाराज, क्या भारी पड़ेगा ये पंगा?

बिग बॉस ओटीटी शो का पहला और दूसरा संडे का वार एपिसोड देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि करण जौहर और दिव्या के रिश्ते अब बिगड़ गए हैं. शो की शुरुआत में ही करण के मन में दिव्या के लिए खटास पैदा हो गई है.

Advertisement
करण जौहर और दिव्या अग्रवाल करण जौहर और दिव्या अग्रवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST
  • दिव्या शो के पहले दिन से चर्चा में हैं
  • करण संग खराब हुए दिव्या के रिश्ते
  • करण बीबी ओटीटी के होस्ट हैं

करण जौहर पहली बार बिग बॉस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होस्ट कर रहे हैं. करण का शो होस्ट करने का तरीका कुछ लोगों को अच्छा लग रहा है, तो कुछ लोग करण के ओवर द टॉप एरोगेंट बिहेवियर को लेकर उनको काफी ट्रोल भी कर रहे हैं. वहीं शो की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल पहले संडे का वार एपिसोड से ही करण के निशाने पर हैं. करण शो की शुरुआत से ही दिव्या से खुश नहीं लग रहे हैं और ये करण की बातों से साफ जाहिर है. 

Advertisement

करण संग दिव्या के खराब हुए रिश्ते!
बिग बॉस ओटीटी शो का पहला और दूसरा संडे का वार एपिसोड देखने के बाद ये तो साफ हो गया है कि करण जौहर और दिव्या के रिश्ते अब बिगड़ गए हैं. शो की शुरुआत में ही करण के मन में दिव्या के लिए खटास पैदा हो गई है. बीते एपिसोड में जिस तरह दिव्या ने करण से ऊंची आवाज में बात की थी, उससे करण काफी नाराज दिखे. वहीं, दिव्या ने सलमाना खान के शो में एंट्री करने से पहले ही एक्टर के बारे में बातें करके उनसे भी पंगा ले लिया है. 

करण जौहर को नाराज करना दिव्या को पड़ेगा भारी?
इस बात से हर कोई वाकिफ है कि सलमान खान या करण जौहर से पंगा लेने के बाद लोगों को इंडस्ट्री में काम मिलना तक बंद हो जाता है. वहीं दिव्या उन्हीं के शो में एक कंटेस्टेंट हैं और उन्हीं से पंगे ले रही हैं. करण जौहर संग दिव्या के रिश्ते हर हफ्ते खराब हो रहे हैं. बीते दिन करण जौहर ने गुस्से में दिव्या से यह तक कह दिया था कि वो उन्हें शो से बेघर होने के लिए नॉमिनेट नहीं कर सकती हैं, लेकिन करण दिव्या को शो से जरूर एलिमिनेट कर सकते हैं. इससे साफ है कि करण ने बातों ही बातों में दिव्या को ये जरूर बता दिया की उनसे पंगा लेने का मतबल क्या हो सकता है. 

Advertisement

Bigg Boss: 'करण जौहर Loser हैं, मत भूलो तुम सलमान खान नहीं हो' बिग बॉस के Ex कंटेस्टेंट ने सुनाया 

राखी पर शिल्पा का शमिता को सरप्राइज, BB OTT में भेजा मैसेज, कहा- जरूरत में बने एक दूसरे के भाई

करण ने क्यों लगाई दिव्या को फटकार?
दरअसल, जब पिछले हफ्ते करण ने दिव्या को डांटा था तो उसके बाद वो शो में कई बार करण जौहर के बारे में बात करते हुए देखी गईं. दिव्या ने शो में कहा कि वो करण जौहर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करना चाहती हैं. दिव्या की इस बात से करण काफी गुस्से में दिखे. उन्होंने आते ही दिव्या की क्लास लगा दी. करण ने दिव्या को फटकारते हुए कहा- दिव्या "आप मुझे शो से नॉमिनेट करना चाहती हैं, लेकिन आप ऐसा नहीं कर सकती हैं, क्योंकि मैं शो का होस्ट हूं और आप सिर्फ एक कंटेस्टेंट. मैं आपको एलिमिनेट जरूर कर सकता हूं."

करण की नाराजगी का दिव्या के गेम पर पड़ेगा असर?

वहीं, करण जौहर के तीखे सवालों से दिव्या काफी इरिटेट होती नजर आईं. करण से बात करते हुए दिव्या उनपर गुस्से में चिल्लाने लगती हैं. दिव्या का उनपर चिल्लाना करण को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया करण दिव्या को बीच में ही रोक देते हैं और कहते हैं- मुझसे इस टोन में कभी बात मत करना. शो शुरू होने के दो ही हफ्तों में करण और दिव्या के बीच दरार आ गई है. दोनों के बीच का रिश्ता ठीक होगा या नहीं यह कहना मुश्किल है. लेकिन करण संग दिव्या की लड़ाई के बाद दिव्या के गेम प्लान पर अब क्या असर पड़ेगा और वो शो में कितना आगे तक सर्वाइव करती हैं ये देखना दिलचस्प होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement