इन दिनों बिग बॉस हाउस में काफी कुछ हो रहा है. कल तक शांत पड़े इस घर के अब कोने-कोने में शोर है. पिछले कुछ दिनों में वीआईपी और नॉन वीआईपी कंटेस्टेंट्स के बीच काफी लड़ाईयां हुई हैं. लड़ाई-झगड़े के इस दौर में दर्शकों को एंटरटेन करने के लिये बिग बॉस हाउस में एक नया टास्क कराया जा रहा है. इस टास्क की लीड स्टार्स राखी सवांत और रश्मि देसाई हैं. टास्क में दोनों का साथ देने के लिये अभिजीत बिचुकले और रितेश को भी शामिल किया गया है.
अक्षय कुमार के गाने पर राखी-रश्मि का डांस
सोशल मीडिया पर बिग बॉस के अपकमिंग शो की वीडियो क्लिप शेयर की गई है. वीडियो में रश्मि देसाई और राखी सावंत अक्षय कुमार के गाने 'चुरा के दिल मेरा' गाने पर डांस करती दिखाई दे रही हैं. रश्मी और राखी का साथ देने के लिये उनके पार्टनर अभिजीत और रितेश भी हैं. लोटस हर्बल की तरफ से रखे गये टास्क में रश्मि और राखी दोनों ही डांस मूव्स से दर्शकों को एंटरटेन करती हुई दिखीं.
वहीं करण कुंद्रा को वीडियो शूटिंग काम सौंपा गया है. वीडियो देख कर लग रहा है कि घर में कोई ब्यूटी या डांस टास्क हुआ है. जिसकी विनर रश्मि या राखी में से एक होंगी. वैसे रश्मि और राखी तो बेहतरीन डांसर हैं ही, लेकिन रितेश और अभिजीत भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं. भले ही दोनों को एक्ट्रेसेस जितना बढ़िया डांस नहीं आता. पर हां दोनों टास्क को एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं.
देवो से झगड़े के बाद शमिता हुई बेहोश
शो के अपकमिंग एपिसोड में लड़ाई-झगड़ों का फुल ड्रामा देखने को मिलने वाला है. कुछ देर पहले अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है. प्रोमों में शमिता वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स पर भड़कती हुई दिख रही हैं. शमिता का यूं चिल्लाना देवोलीना को रास नहीं आया है. इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है, जिसके बाद शमिता बेहोस हो जाती हैं.
प्रोमो में करण कुंद्रा शमिता को गोद में उठा कर मेडिकल रुम में ले जाते दिखते हैं. अब देखते हैं कि अपकमिंग एपिसोड में और क्या-क्या होने वाला है.
aajtak.in