हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर से मिले एल्विश यादव, पॉलिटिक्स में एंट्री लेंगे 'BB OTT 2' विनर?

एल्विश ने एक इंटरव्यू में पॉलिटिक्स में जाने की बात पर अपनी राय रखी. ANI को दिए इंटरव्यू में एल्विश ने कहा- मैं बहुत स्पेशल महसूस कर रहा हूं कि मैं मुख्यमंत्री जी से मिल पाया. जब मैं पहली बार उनसे मिला था तो तभी से मुझे स्पेशल फील हो रहा है.

Advertisement
एल्विश यादव, सीएम मनोहर लाल खट्टर एल्विश यादव, सीएम मनोहर लाल खट्टर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

पॉपुलर यूट्यूबर एल्विश यादव ने रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 2' में एंट्री लेकर घर-घर में अपना नाम बना लिया है. और जबसे यह शो की ट्रॉफी अपने नाम करके वापस लौटे हैं, लोगों में इनका क्रेज बढ़ता ही दिखा है. एल्विश को लोगों का दिल से ढेर सारा प्यार मिल रहा है. हाल ही में यूट्यूबर ने हरियाणा की मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से उनके घर पर मुलाकात की थी. दिल्ली में एल्विश ने एक सम्मान समारोह रखा था, जहां सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी शिरकत की. कहा जा रहा है कि इस समारोह में तीन लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे थे. 

Advertisement

एल्विश के समारोह में आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंच पर आकर एल्विश यादव को सम्मानित किया. स्टेज पर 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला भी मौजूद नजर आए. साथ ही एल्विश के मम्मी-पापा भी वहां दिखे. यह समारोह गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हुआ. देखा जाए तो जब एल्विश 'बिग बॉस ओटीटी 2' के घर के अंदर थे तो उन्होंने पॉलिटिक्स में जाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने बेबिका धुर्वे के पिता से पूछा था कि वह पॉलिटिक्स में जाना चाहते हैं. उनका इसमें करियर कैसा रहेगा. हालांकि, उनसे उन्हें कुछ खास पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिल पाया था. 

अब एल्विश ने एक इंटरव्यू में पॉलिटिक्स में जाने की बात पर अपनी राय रखी. ANI को दिए इंटरव्यू में एल्विश ने कहा- मैं बहुत स्पेशल महसूस कर रहा हूं कि मैं मुख्यमंत्री जी से मिल पाया. जब मैं पहली बार उनसे मिला था तो तभी से मुझे स्पेशल फील हो रहा है. उन्होंने जब मुझे बुलाया और कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. तो मैं उनका इस बात को लेकर बहुत आभारी महसूस कर रहा हूं. 

Advertisement

इसेक अलावा एल्विश ने बताया कि मुख्यमंत्री उनके समारोह का हिस्सा होंगे. तो इसपर यूट्यूबर ने कहा कि वो वहां सिर्फ अपना आशीर्वाद देने के लिए आ रहे हैं. इसमें कोई भी पॉलिटिकल मुद्दा नहीं है. इसी के साथ जब पॉलिटिक्स में एंट्री लेने से जुड़ा सवाल एल्विश से किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने अपने फ्यूचर के लिए कुछ भी तय नहीं किया है. जब जहां समय लेकर जाएगा, मैं चला जाऊंगा. बस मुझे बड़े लोगों का आशीर्वाद चाहिए. 

बता दें कि एल्विश ने 'बिग बॉस' में इतिहास रचा है. इसपर यूट्यूबर ने कहा- मेरे लिए यह बहुत बड़ी बात है. 17 साल में कोई वाइल्ड कार्ड नहीं जीता तो अगर मैं वाइल कार्ड बनकर जीता तो मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मुझे इतना प्यार मिला. मुझे खुद नहीं पता कि मैंने ऐसा क्या किया जो मुझे इतना प्यार मिला. अच्छा लग रहा है बहुत.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement