इंडियन टेलीविजन और फिल्म एक्टर अर्जुन बिजलानी आज-कल एडवेंचर रियलिटी शो 'फियर फैक्टर - खतरों के खिलाड़ी' के शूट के लिए केप टाउन में हैं, जिसके कारण वे फादर्स डे पर अपने बेटे अयान के साथ टाइम स्पेंड नहीं कर सके. 20 जून रविवार को जब दुनियाभर में लोग फादर्स डे मना रहे थे, तब उन्होंने अपने बेटे अयान को मिस करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो का कोलाज शेयर किया. अब उनका यह पोस्ट इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.
बेटे को याद करते दिखें अर्जुन
अर्जुन ने यह पोस्ट अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी फादर्स डे टू मी , चैम्प मैं तुम्हें मिस कर रहा हूं, जल्दी आता हूं" उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो भी अपलोड की है, जिसमें उनके बेटे अयान ने उन्हें फादर्स डे की बधाई देते हुए मैसेज भेजा है.
वीडियो में सुना जा सकता है अर्जुन ने पोस्ट में आमिर खान की फिल्म 'अकेले तुम अकेले हम' का सॉन्ग 'ऑय लव यू डैडी' को लगाया है. अर्जुन के इस पोस्ट को उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस द्वारा खूब प्यार दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "अर्जुन सर आपका बेटा बेहद ही प्यारा है" दूसरे यूजर ने लिखा, "हैंडसम बॉय का क्यूट बेटा" इसके अलावा बाकी यूजर हार्ट इमोटिकॉन शेयर कर प्यार बरसा रहे हैं.
प्रेग्नेंसी के बाद नीना गुप्ता ने क्यों किसी और से नहीं की शादी? बताई वजह
अर्जुन को लगा बिजली का झटका
शो खतरों के खिलाड़ी की बात करें तो यह शो खतरनाक स्टंट्स के लिए फेमस है. शो के प्रोमो भी आने शुरू हो गए हाल ही में एक प्रोमो देखने को मिला है, जिसमें खतरों के खिलाड़ी 11 के कंटेस्टेंट एक्टर अर्जुन बिजलानी को बिजली का झटका खाते हुए देखा गया. अर्जुन बिजली का झटका देने वाली चेन को पकड़ते हैं. जैसे ही वे लोहे की चेन को छूते हैं उन्हें जोर का शॉक लगता है. प्रोमो में हमने एक्टर को गाना गाते हुए भी सुना गया, जिसमें एक्टर ने गाया- बिजली की रानी मैं हूं आई, कहते हैं मुझको बिजलानी बिजलानी....मेरा बारबेक्यू हो रहा है सर...
जब काइली को Kiss करने के बाद लड़के ने किया होठों पर कमेंट, बना बिलियनेयर बनने की वजह
खतरों के खिलाड़ी 11 में अर्जुन बिजलानी के अलावा श्वेता तिवारी, अभिनव शुक्ला, दिव्यांका त्रिपाठी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, आस्था गिल, वरुण सूद, सना मकबूल, अनुष्का सेन भी हैं. शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. लोग शो के ऑन-एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब देखना यह होगा की अंत में इस शो का खिताब किसके नाम होता है.
aajtak.in