इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. कुछ घंटे बाद बिग बॉस 19 का विनर दुनिया के सामने होगा. फैन्स अपने फेवरेट सेलेब्स के हूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर गौरव खन्ना को लेकर शोर है. फैन्स का कहना है कि गौरव ग्रीन फ्लैग हैं और उन्हें शो का विनर बनना चाहिए. आइए जानते हैं कि गौरव ने ऐसा क्या किया है, जो वो हर लड़की की नजर में ग्रीन फ्लैग बन चुके हैं.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव खन्ना बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे इंसानों में भी गिने जाते हैं. वो सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं, लेकिन आजतक उन्हें लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं हुई. वो अपनी पत्नी के साथ जिस तरह से रहते हैं, वो चीज लोगों का दिल छू ले जाती है. आकांक्षा ने बिग बॉस 19 में अपनी और गौरव की लव स्टोरी भी शेयर की थी.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव और आकांक्षा की मुलाकात एक ऑडिशन में हुई थी. पहली नजर में ही दोनों एक-दूसरे पर दिल हार बैठे. आकांक्षा, गौरव को देखते ही उनके लुक्स पर फिदा हो गईं. गौरव, आकांक्षा की मासूमियत और मदद करने वाले स्वभाव से प्रभावित हो गए थे. उस वक्त गौरव इंडस्ट्री का बड़ा चेहरा थे, जबकि आकांक्षा नई थीं. लेकिन आकांंक्षा, गौरव की लोकप्रियता को नहीं पहचान पाईं और ऑडिशन में वो उन्हें एक्टिंग टिप्स देने लीं.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव को आकांक्षा की दरियादिली और मासूमियत इतनी पसंद आई कि उन्होंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया. 2016 में कानपुर में दोनों ने शादी कर ली. दोनों की उम्र में 9 साल का फासला है.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
बिना उम्र की परवाह किए आकांक्षा और गौरव एक-दूसरे के हो गए. शादी के बाद गौरव ने पिता बनने की ख्वाहिश जताई, लेकिन उनकी वाइफ मां बनने के लिए राजी नहीं हैं. गौरव पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उन्होंने कभी आकांक्षा पर मां बनने का प्रेशर नहीं डाला.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव ने ये भी कहा कि वो जब अपनी पत्नी से मिले, वो दिन उनकी लाइफ का बेस्ट दिन था. क्योंकि वो जब भी मुश्किल में रहे, आकांक्षा ढाल बनकर उनके साथ खड़ी रहीं.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव और आकांक्षा की शादी को 9 साल हो गए, लेकिन आजतक कपल को लेकर किसी तरह का विवाद सामने नहीं आया. आकांक्षा भी वही करती हैं, जो गौरव को पसंद आता है. गौरव भी पत्नी का हुकम सर आंखों पर रखते हैं.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial
गौरव और आकांक्षा को देखकर उनके चाहने वालों का दिल बस यही कहता है कि कपल हो तो ऐसा. क्योंकि पत्नी को राजकुमारी की तरह रखना हर किसी को नहीं आता. आकांक्षा जिस तरह से पति को आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करती हैं. वो भी सराहनीय है. कपल मेड फॉर ईच अदर है.
PHOTO: Instagram @gauravkhannaofficial