शादी के अलावा नेहा धूपिया ने ये राज भी सबसे छिपाया

नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने शादी के अलावा एक बात और दोनों ने सबसे छिपाकर रखी.

Advertisement
नेहा धूपिया और अंगद बेदी नेहा धूपिया और अंगद बेदी

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

नेहा धूपिया और अंगद बेदी हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों ने अपनी शादी को सबसे छिपाकर रखा. एक दिन पहले तक भी नेहा और अंगद की शादी के बारे में किसी को कानोकान खबर नहीं हुई.

अब दोनों अपना हनीमून विदेश में मना रहे हैं. शादी के अलावा एक बात और दोनों ने सबसे छिपाकर रखी. कोई नहीं जानता कि आखिर अंगद और नेहा का अफेयर कब से चल रहा था. हाल ही में एक रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों सिर्फ एक साल पहले रिलेशनशि‍प में आए थे, लेकिन दोनों ने अपने अफेयर को मीडिया तो क्या करीबियों तक से छिपाकर रखा. दोनों शादी के लिए वक्त चाहते थे. एक साल तक डेट के बाद दोनों ने 10 मई को शादी कर ली.

Advertisement

नेहा धूपिया ने मेहंदी में पहना था जो ड्रेस, वैसी ही आउटफिट पहन CANNES गई ये एक्ट्रेस

नेहा की जल्दीबाजी में शादी करने पर लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि शायद वो प्रेग्नेंट है इसीलिए उन्होंने शादी कर ली. हालांकि उनके पापा ने इस बात का खंडन किया और कहा कि शादी जल्दबाजी में नहीं हुई है. सब कुछ प्लानिंग के तहत हुई है.

शादी के बाद दोनों चैरिटी शो के लिए यूएस निकल गए हैं. वहां से वो भारत 4-5 दिन में लौटेंगे. दोनों ने बयान जारी कर कहा था कि वो जल्द मुंबई में अपने दोस्तों और सहकर्मियों के लिए रिसेप्शन रखेंगे. आपको बता दें कि उनकी शादी में अजय जडेजा, आशीष नेहरा और गौरव कपूर शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement