टीवी सीरियल संजीवनी के प्रोड्यूसर ने खुलासा किया है कि एक्टर गौरव चोपड़ा उनके शो के नए हीरो होंगे. उनका कहना है कि वे इस मेडिकल ड्रामा शो की कहानी में बढ़ा बदलाव लेकर आने वाले हैं. प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में सीरियल संजीवनी में 3 साल के लीप को लेने का ऐलान किया था. अब एक्टर गौरव चोपड़ा को इस शो में ले लिया गया है.
शो में एंट्री पर बोले गौरव
इस बारे में बात करते हुए गौरव चोपड़ा ने IANS को बताया, 'पिछले साल जब मैं सीरियल देवदास में काम कर रहा था, तो सिद्धार्थ उसे देखने अपनी पत्नी संग आए थे. जब उन्होंने कहा था कि उनके पास मेरे लिए ऑफर है. उसके कुछ समय बाद ही उन्होंने मुझे कॉल किया था और मेरे किरदार के बारे में बताया था. मैंने अपने रोल के बारे में सुना और मैं बहुत आसानी से खुद को उसे करते हुए कल्पना कर सकता था. उनके मुताबिक, वे लोग कहानी में गंभीरता लाने की तैयारी में हैं और ईशानी, जो शो की नायिका हैं, उनकी जिंदगी में नई रिश्ते को भी लाया जाएगा.'
खबर है कि संजीवनी के एक्टर मोहनीश बहल और रोहित रॉय आने वाले समय में इस शो का हिस्सा नहीं होंगे.
जनता का है डर
गौरव ने कहा, 'जहां तक रोहित और मोहनीश जी जैसे सीनियर एक्टर्स के बाद शो में आने की बात है, मैं कुछ ज्यादा कह नहीं सकता क्योंकि उनका शो में ट्रैक मेरे आने से पहले ही खत्म हो गया. मैं यहां इस नए बदलाव को, नए फेज को फैलाने आया हूं और मैं इसके लिए उत्साहित हूं. मैं ये सोचकर थोड़ा परेशान भी हूं कि जनता को कैसा लगेगा.'
क्या है गौरव का रोल?
गौरव के किरदार के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया, 'गौरव इस शो में नए लीड हैं. वे एक अमीर और पढ़े-लिखे इन्वेस्टर हैं, जो संजीवनी का नया मालिक है. वो रिश्तों की एहमियत समझता है और काम करवाने का उसका अपना तरीका है. वो महिलाओं की इज्जत करता है. इसके साथ ही वो डॉक्टर्स की भी इज्जत करता है और मरीजों की अच्छी देख-रेख को लेकर काफी ध्यान देता है.'