MET Gala में पहुंचीं एकमात्र भारतीय सुधा रेड्डी, पहना बेशकीमती गाउन

सुधा रेड्डी हैदराबाद बेस्ड बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं. वे MEIL की डायरेक्टर भी हैं. मेट गाला इवेंट में सुधा रेड्डी ने मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक का डिजाइनर आउटफ‍िट पहना था.

Advertisement
सुधा रेड्डी सुधा रेड्डी

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST
  • मेट गाला इवेंट में एकमात्र भारतीय
  • MEIL की डायरेक्टर हैं सुधा रेड्डी
  • इवेंट में शामिल होने वाली पहली भारतीय नॉन-फ‍िल्मी सेलेब

फैशन की दुनिया का मोस्ट अवेटेड इवेंट MET GALA 2021 पैन्डेमिक के एक साल बाद आयोज‍ित किया गया. इस इवेंट में कई बड़े स्टार्स अपने स्टाइल‍िश और ड्रामैट‍िक फैशन से चर्चा में हैं. जेनिफर लोपेज, किम कर्दाश‍ियां, मेगन फॉक्स से लेकर क्रिश्च‍ियन स्टूअर्ट आद‍ि इवेंट का हिस्सा रहे. इन इंटरनेशनल सेलेब्स के बीच Philanthropist और Megha Engineering and Infrastructure Limited (MEIL) की डायरेक्टर सुधा रेड्डी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज की.

Advertisement

सुधा MET GALA 2021 में भाग लेने वाली एकमात्र भारतीय थीं. सुधा रेड्डी हैदराबाद बेस्ड बिलिनेयर बिजनेसमैन मेघ कृष्ण रेड्डी की पत्नी हैं. वे MEIL की डायरेक्टर भी हैं. मेट गाला इवेंट में सुधा रेड्डी ने मशहूर फैशन डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक का डिजाइनर आउटफ‍िट पहना था. फैशन के प्रति सुधा का लगाव उनके सोशल मीड‍िया पोस्ट्स में साफ देखा जा सकता है. वे अपने चैरिटी के लिए भी जानी जाती हैं. 

सुधा रेड्डी

सुधा के गाउन को बनाने में लगे 250 घंटे 

सुधा ने मेट गाला के रेड कारपेट लुक के लिए बेहद खूबसूरत गोल्डन प्र‍िंटेड गाउन पहना था. इस आउटफ‍िट में अमेर‍िका के झंडे का प्र‍िंट था. गोल्ड, रेड और नेवी ब्लू स्वरोस्की क्रिस्टल्स, बीड्स और सेक्व‍िन्स से तैयार इस गाउन को बनाने में 250 घंटे लगे थे.

सुधा रेड्डी

MET GALA 2021 में फैशन का जलवा, किसी ने ली हाथ में तलवार तो किसी ने पहना गोल्डन सुपरहीरो सूट

Advertisement

18 कैरेट गोल्ड और 35 कैरेट डायमंड से बना ईयर कफ 

एक्सेसरीज के लिए सुधा ने कस्टम मेड पीस चुना था. इसे डिजाइनर फराह खान ने तैयार किया है जिसे 'Dreamy Decendance' नाम दिया गया है. फराह ने बताया - अमेर‍िकन फ्लैग वाले इस गाउन में अमेर‍िका के 50 स्वतंत्र राज्यों को निशानी के तौर पर दिखाया गया है. इसको कॉम्प्लीमेंट करता मैंने डायमंड का इस्तेमाल कर ईयर कफ तैयार किया है. इसमें 18 कैरेट वाला गोल्ड और 35 कैरेट का VVS डायमंड लगा है.  

सुधा रेड्डी

  

MET GALA में जेनिफर-बेन का रोमांटिक मोमेंट, मास्क पहनकर किया KISS, फोटोज वायरल

मेट गाला की पहली नॉन-फिल्मी सेल‍िब्र‍िटी हैं सुधा रेड्डी
 
मेट गाला इवेंट में सुधा से पहले कई बॉलीवुड स्टार्स अपने स्टाइल को दुनिया के सामने पेश कर चुके हैं. इनमें प्र‍ियंका चोपड़ा, दीप‍िका पादुकोण, ईशा अबानी जैसे सितारों का नाम शामिल है. लेक‍िन इस बार मेट गाला में कोई भी इंड‍ियन स्टार नजर नहीं आया सिवाय सुधा रेड्डी के. सुधा मेट गाला जैसे प्रतिष्ठ‍ित फैशन इवेंट में अपना नाम दर्ज करने वाली पहली नॉन-फ‍िल्म पर्सनालिटी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement