बाथ टब में मिली अमेरिकी स्टार मैथ्यू पेरी की बॉडी, 'Friends' सीरीज से हुए थे पॉपुलर

अमेरिका के पॉपुलर सिटकॉम फ्रेंड्स (Freinds) के एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का शनिवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे. 90 के दशक के शो फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) के किरदार से मैथ्यू रातोरात स्टार बन गए थे.

Advertisement
अमेरिकी एक्टर मैथ्यू पेरी अमेरिकी एक्टर मैथ्यू पेरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

अमेरिका के पॉपुलर सिटकॉम फ्रेंड्स (friends) के एक्टर मैथ्यू पेरी (Matthew Perry) का शनिवार को निधन हो गया. वह 54 साल के थे. 90 के दशक के शो फ्रेंड्स में चैंडलर बिंग (Chandler Bing) के किरदार से मैथ्यू रातोरात स्टार बन गए थे. 

लॉस एंजेलिस टाइम्स और टीएमजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू शनिवार को लॉस एंजेलिस के अपने घर के हॉट टब में मृत पाए गए. हालांकि, घटनास्थल से कोई ड्रग्स नहीं मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि मैथ्यू की डूबने से मौत हुई है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने मैथ्यू पेरी की हत्या में किसी तरह की साजिश का अंदेशा नहीं जताया है. 

कौन हैं मैथ्यू पेरी?

मैथ्यू पेरी का जन्म 19 अगस्त 1969 को अमेरिका के मैसाच्युसेट्स के विलियम्सटाउन में हुआ था. वह बेहद कम उम्र में अपने सपनों को साकार करने के लिए हॉलीवुड आ गए थे. मैथ्यू ने अपने करियर के शुरुआत में कुछ बेहद छोटे टीवी रोल किए. 1987 से लेकर 1988 तक 'ब्वॉइज विल बी ब्वॉइज' शो में चैज रसेल का उनका किरदार काफी पॉपुलर हुआ था.

इसके बाद 'ग्रोइंग पेन्स' और 'सिडनी' जैसे शो में उनकी छोटी-छोटी भूमिकाओं ने उनके करियर ग्राफ को बढ़ाने में मदद की. लेकिन 1994 में शुरू हुआ 'फ्रेंड्स' शो उनके करियर का टर्निंग प्वॉइन्ट बना. 

फ्रेंड्स' जैसे कॉमेडी शो में चैंडलर बिंग का उनका किरदार दुनियाभर में इतना पसंद किया गया कि उन्हें आज तक Satire King के नाम से जाना जाता है. 

Advertisement

फ्रेंड्स' सीरीज 22 सितंबर 1994 में शुरू हुई थी और इसका आखिरी एपिसोड छह मई 2004 को टेलीकास्ट हुआ था. 236 एपिसोड्स की यह सीरीज अमेरिका में लगभग हर साल हर बड़ा अवॉर्ड अपने नाम करती रही. इस शो में मैथ्यू के साथ जेनिफर एनिस्टर, कॉर्टनी कॉक्स, लीडा कुस्रो, मैट लाब्लांक और डेविड जैसे बड़े अभिनेताओं ने अभिनय किया था.

ड्रग्स की लत और डिप्रेशन ने लगाया था करियर पर ब्रेक

1994 से 1998 के बीच का समय ऐसा था, जब मैथ्यू अपने करियर की पीक पर थे लेकिन इसी दौरान ड्रग्स की लत उन पर भारी पड़ गई. इस दौरान उनका वजन तेजी से घटने लगा. 2021 में फ्रेंड्स की रियूनियन के दौरान मैथ्यू ने बताया था कि इस शो के शुरुआती कुछ सीजन के दौरान वह बुरी तरह से ड्रग्स के आदी बन गए थे. इस वजह से उन्हें कई बार रिहैब तक में एडमिट होना पड़ा था. 

मैथ्यू ने कहा कि मुझे शराब और ड्रग्स की भयानक लत है. मैं इससे बाहर नहीं निकाल पाया हूं. 

'फ्रेंड्स' 90 दशक का ट्रेंडसेटर शो था

'फ्रेंड्स' सीरीज छह दोस्तों की कहानी है. जो न्यूयॉर्क की एक बिल्डिंग में रहते हैं. इस शो के जरिए छह दोस्तों के बीच की केमिस्ट्री और उनकी जिंदगी के उतार-चढ़ावों को कॉमेडी के माध्यम से पेश की गई. 90 के दशक में इस शो के जरिए एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी का समर्थन करने से लेकर महिला सशक्तिकरण, सिंगल मदर या तलाकशुदा महिला की दिक्कतों और सरोगेसी जैसे मुद्दे को उठाया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement