क्या Urvashi Rautela ने ऋषभ पंत से कहा 'आई लव यू'? एक्ट्रेस ने बताया वायरल वीडियो का सच

उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं. वो अकसर ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक प्यारभरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बार-बार किसी से कहती दिख रही हैं कि एक बार 'आई लव यू कह दो.' अब इस वीडियो पर उर्वशी ने सफाई दी है.

Advertisement
 उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:48 AM IST

आजकल सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर घूमते-फिरते एक्ट्रेस के बारे में कुछ ना कुछ पढ़ने को मिल जाता है. पिछले कुछ दिनों से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वही वीडियो जिसमें वो बार-बार I Love You कह रही हैं. अब उर्वशी ने इस वायरल वीडियो का सच बयां किया है. आइये जानते हैं कि आई लव यू पोस्ट पर उर्वशी का क्या कहना है. 

Advertisement

वायरल वीडियो का सच क्या है?
उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर पहले से ज्यादा एक्टिव दिखाई देती हैं. वो अकसर ही कुछ ना कुछ शेयर किया करती हैं. हाल ही में उन्होंने एक प्यारभरा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो बार-बार किसी से कहती दिख रही हैं कि 'एक बार आई लव यू कह दो. एक बार आई लव यू बोल दो प्लीज.' उर्वशी ने जैसे ही ये वीडियो पोस्ट किया. ये बात इंटरनेट पर वायरल हो गई. 

अब वीडियो पर सफाई देते हुए उर्वशी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'इन दिनों मेरा आई लव यू वीडियो वायरल हो रहा है. मैं साफ कर देना चाहती हूं कि ये वीडियो सिर्फ एक्टिंग मकसद से था. ये एक डायलॉग सीन के लिए डायरेक्ट किया गया था. ना ही ये किसी स्पेशल व्यक्ति के लिये था और ना ही वीडियो कॉल का हिस्सा है.' 

Advertisement
उर्वशी रौतेला पोस्ट

ऋषभ पंत से किया गया कनेक्ट 
काफी वक्त से ऋषभ पंत और उर्वशी रौतेला के रिलेशनशिप की चर्चा हो रही है. इसलिये उर्वशी इंस्टाग्राम पर जो भी पोस्ट करती हैं, उसे ऋषभ पंत से जोड़ कर देखा जाता है. आई लव यू वीडियो के साथ भी ऐसा हुआ. पर अब उर्वशी ने क्लीयर कर दिया है कि ये वीडियो सिर्फ एक डायलॉग है. वहीं अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्वशी रौतेला इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. 

कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि उर्वशी, ऑस्ट्रेलिया टीम इंडिया को चियर करने गई हैं. वहीं कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि उर्वशी ऑस्ट्रेलिया किसी प्रोजेक्ट के सिलसिले में गई हैं. अब उर्वशी वहां क्यों हैं और किस काम के लिये गई हैं. ये भी जल्द ही पता चल जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement