Shah Rukh Khan संग रोमांस करेंगी Taapsee Pannu, बोलीं- डंकी में हमारी लव स्टोरी बहुत अलग

बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान स्क्रीन पर रोमांस के आइकॉन हैं. उनके साथ फिल्म में होने की खुशी तो हर कलाकार को होती ही है, मगर कई एक्ट्रेसेज ये क़ुबूल कर चुकी हैं कि शाहरुख के साथ स्क्रीन पर रोमांस करना किसी सपने के सच होने जैसा है. राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' में तापसी पन्नू उनके साथ लीडिंग रोल में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
शाहरुख खान तापसी पन्नू शाहरुख खान तापसी पन्नू

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाए हैं. 'थप्पड़' 'मुल्क' और 'पिंक' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं तापसी अब राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म 'डंकी' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वो स्क्रीन पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ काम कर रही हैं. 

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख के साथ काम करना तापसी के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है, ऐसा वो पहले बोल चुकी हैं. अब उन्होंने 'डंकी' (Dunki) में अपने रोल को लेकर एक ऐसी बात बताई है जो उनके फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा देगी. तापसी ने खुलासा किया है कि वो सिर्फ शाहरुख के साथ फिल्म में काम ही नहीं कर रहीं, बल्कि दोनों का एक रोमांटिक एंगल भी है. 

Advertisement

'डंकी' में शाहरुख और तापसी का रोमांटिक गाना 

बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए तापसी ने 'डंकी' में अपने रोल में बारे में डिटेल्स भी बताईं. तापसी ने कहा कि 'डंकी' में जैसा उनका किरदार है, ऐसा कुछ भी आपने राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) की फिल्मों में किसी एक्ट्रेस को करते नहीं देखा होगा. और इतना ही नहीं, तापसी और शाहरुख के बीच एक रोमांटिक एंगल भी होने वाला है. उन्होंने कहा, "शाहरुख के साथ एक गाने में भी रोमांटिक एंगल होगा." मगर ये फिल्म पूरी तरह रोमांटिक स्टोरी हो ऐसा भी नहीं है. तापसी ने अपने किरदार के बारे में आगे बताया, "राजकुमार सर की फिल्म एक लव स्टोरी से काफी बढ़कर है और हमने राजू सर की जो भी लव स्टोरीज देखी हैं, ये उन सबसे अलग लेवल की है."

आदत बिगाड़ देते हैं शाहरुख

Advertisement

शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव बताते हुए तापसी ने कहा, "वो फीमेल कोस्टार्स के लिए जिस तरह का सम्मान दिखाते हैं, वो ऐसा है कि आपकी आदत बिगाड़ सकता है." कुछ दिनों पहले ही शाहरुख के साथ फिल्म करने को लेकर बात करते हुए तापसी ने कहा था कि ये उनके लिए एक 'सुनहरा मौका' है. दिल्ली से जा कर मुंबई में बतौर एक्ट्रेस अपनी मजबूत पहचान बनाने वालीं तापसी ने कहा था कि शाहरुख दिल्ली वालों के लिए वैसे भी बहुत पर्सनल हैं

'डंकी' से पहले तापसी की एक और फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' (Shabaash Mithu) आने वाली है. महिला क्रिकेट में भारत की कप्तान रहीं मिताली राज के जीवन पर बनी ये फिल्म 15 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज होगी. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement