बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की छोटी बेटी खुशी कपूर फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. वे अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. महामारी के बीच, स्टार किड ने कई सारी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. हाल ही में एक पोस्ट में, खुशी को एक पिंक कलर के फ्लोरल गाउन में देखा गया था. अब फैशनिस्टा अपने नए पोस्ट के साथ सभी का ध्यान खींच रही हैं.
खुशी ने दोस्त के साथ शेयर की तस्वीर
खुशी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें उनकी दोस्त अंजिनी धवन भी दिखाई दे रही हैं, जो अभिनेता अनिल धवन की पोती और वरुण धवन की भतीजी हैं. गॉर्जियस लुक में दोनों काफी ही सुंदर लग रही हैं, वहीं दोनों को मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों ही बॉडीसूट और ट्रैक पैंट में काफी अट्रैक्टिव लग रही हैं.
बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज
तस्वीर में देखा जा सकता है दोनों ने एक जैसे अंदाज में पोज भी दिया है. खुशी ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक जैसी लेकिन अलग," इसी के साथ एक ब्लैक और एक रेड हार्ट का इमोजी भी शेयर किया. दोनों के फैंस तस्वीर पर काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं. जहां एक यूजर ने खुशी को श्रीदेवी की कार्बन कॉपी बताया तो, वहीं दूसरे यूजर ने खुशी कपूर से पूछा, "फिल्मों में कब आ रही हो."
जाह्नवी का दिखा हिडन टैलेंट
इस बीच, खुशी की बड़ी बहन जाह्नवी कपूर ने भी अपने इंस्टा हैंडल कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. दरअसल, जाह्नवी ने अपनी कुछ पेंटिंग्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसे देखने के बाद फैंस उनसे काफी इम्प्रेस नजर आ रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर फैंस के अलावा सेलेब्स भी कमेंट कर रहे हैं. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में जाह्नवी खुद पेंटिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं और दूसरी तस्वीर में उनके द्वारा बनाई गई कुछ पेंटिंग्स हैं.
डांस दीवाने 3 से गायब माधुरी, शो को जज करेंगे सोनू सूद-नोरा फतेही, देखें वीडियो
फैंस जाह्नवी की इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और उनके इस हिडेन टैलेंट को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “एक्ट्रेस नहीं आर्टिस्ट होना चाहिए था”. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि वरुण शर्मा, दीया मिर्जा और मनीष मल्होत्रा जैसे सितारों ने भी कमेंट कर प्यार बरसाया है. वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार जाह्नवी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही' में नजर आई थीं.
aajtak.in