बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम और दिव्या खोसला कुमार स्टारर फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फैन्स एक्टर की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर धमाकेदार है. ट्रेलर में जॉन अब्राहम की दमदार एक्टिंग स्किल्स देखी जा सकती हैं. वह एक पुलिस वाले का रोल निभाते नजर आएंगे. इसके अलावा इसमें ढेर सारा एक्शन भी देखने को मिलेगा. लगभग डेढ़ साल तक प्रोडक्शन और रिलीज में देरी के बाद फिल्म आखिरकार रिलीज हो रही है. यह फिल्म देशभक्ति पर आधारित है.
दमदार है ट्रेलर
'सत्यमेव जयते 2' एक्शन फिल्म 'सत्यमेव जयते' का सीक्वल है. फिल्म में दिव्या किसानों के लिए पुलिस के साथ संघर्ष करती नजर आएंगी. ट्रेलर के सामने आने के बाद यह खुलासा हुआ कि जॉन अब्राहम डबल नहीं, बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर में जॉन अब्राहम का इन्टेन्स अवतार बखूबी देखा जा सकता है. जॉन अब्राहम की यह फिल्म भ्रष्टाचार के ईर्द-गिर्द बनी नजर आती है. एक तरफ जहां एक बड़े राजनेता के रूप में जॉन दिख रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ, उनके दो जुड़वा बेटों के रूप में भी जॉन अब्राहम ही हैं.
फिल्म में मनोज बाजपेयी ने जॉन के बड़े भाई की भूमिका निभाई थी, जो एक पुलिसवाला था. जॉन फिल्म में क्राइम करते हैं तो वहीं मनोज नियमों और कानून के अनुसार चलते हैं. दोनों ने अपने रास्तों को अपने पिता की वजह से चुना होता है. अब 'सत्यमेव जयते 2' में कुछ अलग देखने को मिलने वाला है.
जॉन अब्राहम के एनजीओ के सपोर्ट में आए फैंस, एक्टर ने जताई खुशी और की ये रिक्वेस्ट
'सत्यमेव जयते 2' इस साल 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के टी-सीरीज, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है. फिल्म का डायरेक्शन मिलाप मिलन जावेरी ने किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम मुख्य किरदार में होंगे. इस बार उनकी हीरोइन दिव्या खोसला कुमार होंगी.
aajtak.in