शादी अटेंड करने पर ट्रोल Salman Khan, यूजर बोला- भाई को कटरीना की वेडिंग में इंवाइट नहीं था

सलमान खान के फैंस इस बात से नाराज हैं कि एक्टर ने कटरीना कैफ की शादी अटेंड नहीं की. जहां एक ओर सलमान खान बैक टू बैक हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, लेकिन कटरीना कैफ की शादी में वे नजर नहीं आए. फैंस का पूछना है कि क्यों भाईजान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और को-स्टार कटरीना कैफ की शादी अटेंड नहीं की?

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • सलमान खान ने अटेंड की शादी
  • सलमान से नाराज हुए उनके फैंस
  • क्या कटरीना हैं सलमान के ट्रोल होने की वजह?

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जहां भी जाते हैं महफिल अपने आप ही सज जाती है. सलमान खान की मौजूदगी में कैमरा बस सलमान पर ही फोकस होता है. कुछ दिनों पहले नेता प्रफुल पटेल के बेटे की शादी अटेंड करने के बाद दबंग खान को फिर से मुंबई में एक शादी में मेहमान बनते देखा गया. शादी में एंट्री का सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर जबसे आया है यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

Advertisement

शादी में जाने पर ट्रोल हुए सलमान खान, वजह करेगी हैरान

सलमान खान के फैंस इस बात से नाराज हैं कि एक्टर ने कटरीना कैफ की शादी अटेंड नहीं की. जहां एक ओर सलमान खान बैक टू बैक हाई प्रोफाइल शादियों में मेहमान बनकर अपनी हाजिरी लगा रहे हैं, लेकिन कटरीना कैफ की शादी में वे नजर नहीं आए. फैंस का पूछना है कि क्यों भाईजान ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड और को-स्टार कटरीना कैफ की शादी अटेंड नहीं की?

9 दिसंबर को राजस्थान में कटरीना कैफ ने विक्की कौशल संग शादी की है. शादी काफी प्राइवेट थी. जहां सिर्फ परिवार के करीबी लोग और दोस्त मौजूद थे.

पहली पत्नी के खिलाफ मेंटल हैरेसमेंट का केस करेंगे Rakhi Sawant के पति रितेश, बोले-मिली जान से मारने की धमकी
 

एक यूजर ने लिखा- भाई को कटरीना कैफ की शादी का इंवाइट नहीं था. दूसरे शख्स ने कहा- सब शादी में जाएगा भाई, विक्की कटरीना का बदला लेगा. एक शख्स ने लोगों को मास्क में ना देखने पर सवाल उठाते हुए लिखा- लोगों को बोलो मास्क पहने. ओमीक्रॉन आया है बॉडीगार्ड के पीछे. यूजर का एक कमेंट काफी फनी है. शख्स ने कहा कि ऐसा लग रहा कि सलमान भाई की शादी हो रही है.

Advertisement

Shocking! Sushmita Sen का हुआ ब्रेकअप, बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने छोड़ा एक्ट्रेस का घर!
 

अब सलमान की शादी तो सबसे बड़ा सवाल है. सभी दबंग खान को दूल्हा बने देखना चाहते हैं. मगर एक शख्स है जो ये नहीं मानता. सलमान को ट्रोल करते हुए यूजर ने लिखा- अब ये लोगों की शादी की अटेंड करने लगेगा क्योंकि इसकी शादी की उम्र खत्म. ऐसा नहीं कि एक्टर को बस ट्रोल ही किया जा रहा हो. सलमान खान की तारीफ करने वालों की भी कमी नहीं दिखी. सूटेड बेटूड लुक में सलमान खान हैंडसम लगे. कईयों ने एक्टर के लुक की तारीफ की है. कुछ यूजर्स का कहना है कि सलमान खान हैंडसम लग रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement