बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख काफी चिल्ड इंसान हैं. शायद ही कभी रितेश को किसी ने गुस्से में देखा होगा. जब भी ट्रोल्स सोशल मीडिया पर एक्टर को टारगेट करते हैं, तब भी वह गुस्सा नहीं होते. उन्हें मजाकिया अंदाज में मुंहतोड़ जवाब देना पसंद करते हैं. उन्हें किसी भी ट्रोल्स से फर्क नहीं पड़ता. वह इन्हें इग्नोर करते हुए पोस्ट करते रहना चालू रखते हैं. जो वह पसंद करते हैं, वह करते हैं. हाल ही में अरबाज खान के चैट शो में रितेश देशमुख पत्नी जेनेलिया संग नजर आए. इस शो में रितेश ने कई ट्रोल्स को जवाब दिया. एक ट्रोल ने एक्टर को लिखा कि उन्हें अपनी पत्नी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए.
रितेश ने किया रिएक्ट
एक्टर इस कॉमेंट पर हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. इसके बाद एक्टर ने जवाब देते हुए कहा, "मैं भी यही चाहूंगा कि आप भी अपनी बीवी पर ज्यादा फोकस करें, मेरी बीवी पर नहीं." शो के लेटेस्ट प्रोमो में अरबाज खान ने जेनेलिया के सामने ट्रोल्स के कॉमेंट्स पढ़े. एक ट्रोल ने लिखा, "बेशर्म, चीप, वल्गर आंटी जो हमेशा ओवरएक्टिंग करती नजर आती है. आपकी उम्र और चेहरे को शोभा नहीं देता. वह भी तब जब आप शादीशुदा हों और आपके दो बच्चे हों. बच्चे भी आपको देखकर शॉक्ड रह जाएंगे और आपकी ओवरएक्टिंग देखकर अजीब महसूस करेंगे. वह कहेंगे कि हम भी इतनी ओवरएक्टिंग नहीं करते."
इस ट्रोल के कॉमेंट को पढ़कर जेनेलिया शॉक्ड रह गईं. उन्होंने गुस्से में जवाब देते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि घर पर इनका दिन अच्छा जा रहा है. उम्मीद करती हूं कि आप ठीक होंगे, भाईसाहब. उम्मीद करती हूं कि आप घर पर सच में ठीक होंगे." इस चैट शो में अरबाज खान ने उस वीडियो का भी जिक्र किया जब जेनेलिया, रितेश को प्रीती जिंटा को किस करते हुए अजीब तरह से देख रही थीं. इसपर रितेश ने उस मोमेंट को रीक्रिएट करते हुए जेनेलिया को किस किया.
रितेश देशमुख को हुआ सिरदर्द, पत्नी जेनेलिया ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर हंसी नहीं रुकेगी
रितेश और जेनेलिया की बात करें तो कपल की पहली मुलाकात साल 2003 में फिल्म तुझे मेरी कसम से हुई थी. दोनों ने कुछ फिल्मों में साथ काम किया है. शादी से पहले कपल ने 10 साल डेट किया. साल 2012 में जेनेलिया और रितेश देशमुख ने शादी कर ली. इस शादी से उन्हें राह्यल और रिआन नाम के दो बेटे हैं.
aajtak.in