रणवीर सिंह की धीमी पड़ती रफ्तार को एक हिट की तलाश, 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पूरी होगी आस?

रणवीर सिंह की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. करण जौहर की इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट भी हैं. दोनों की जोड़ी को जनता ने 'गली बॉय' में बहुत पसंद किया था. फिल्म बिजनेस की नजरें आज 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के ओपनिंग कलेक्शन पर लगी रहेंगी.

Advertisement
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 28 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST

करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'कुछ कुछ होता है' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी लव स्टोरीज बना चुके करण इस इस बार फिर भी एक लव स्टोरी लेकर आए हैं. इस बार फिल्म की कहानी में ट्विस्ट लाने का काम, दोनों लीड कैरेक्टर्स के परिवार कर रहे हैं. पर्दे पर एक ग्रैंड, सपने दिखाने वाली दुनिया क्रिएट करने वाले करण ने 'रॉकी और रानी के प्रेम कहानी' में भी कुछ ऐसी ही दुनिया क्रिएट की है. फिल्म का ट्रेलर हो या गाने, सबकुछ करण जौहर ब्रांड पर खरा नजर आ रहा है.

Advertisement

अपने एक खास स्टाइल के लिए पहचाने जाने वाले करण का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड भी बहुत सॉलिड है. उन्होंने अभी तक 6 फिल्में डायरेक्ट की हैं और इन सभी फिल्मों ने बहुत शानदार बिजनेस किया है. 7 साल बाद बतौर डायरेक्टर फिल्म लेकर आ रहे करण जौहर एक यकीनन बॉक्स ऑफिस पर अपनी 7वीं फिल्म के भी हिट होने का इंतजार कर रहे होंगे. डायरेक्टर करण की पहली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 में रिलीज हुई थी. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' हिट होना, उनके 25 सालों का सबसे बेहतरीन सेलेब्रेशन होगा. वहीं फिम की एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी जरूर ही चाहेंगी कि रॉकी-रानी पर जल्दी से हिट होने का ठप्पा लगे. ऐसा होते ही आलिया के खाते में लॉकडाउन के बाद उनके खाते में तीसरी हिट जुड़ जाएगी. लेकिन 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के हिट होने की जरूरत इन दोनों से ज्यादा अगर किसी को होगा, तो वो हैं फिल्म के हीरो रणवीर सिंह. आइए बताते हैं क्यों...

Advertisement

रणवीर के खाते में बढ़ रहीं फ्लॉप 
लॉकडाउन से थोड़ा पीछे जाएं तो रणवीर सिंह सबसे कामयाब स्टार्स में गिने जा रहे थे. रणवीर ने बैक टू बैक 300 करोड़ कमाने वाली 'पद्मावत', 200 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाली 'सिम्बा' और सॉलिड कमाई के साथ-साथ क्रिटिक्स का दिल जीत लेने वाली 'गली बॉय' में काम किया था. 'बाजीराव मस्तानी' 'दिल धड़कने दो' 'राम लीला' और 'गुंडे' की जबरदस्त कामयाबी देख चुके रणवीर. लॉकडाउन से पहले तक बॉलीवुड बिजनेस की हॉट प्रॉपर्टी बने हुए थे. उनके मास और क्लास दोनों ओ थिएटर्स में खुश रखने का टैलेंट है जिसने उन्हें इस लेवल तक कामयाबी दिलाई. 

मगर लॉकडाउन के बाद रणवीर की सक्सेस स्टोरी में ट्विस्ट आ गया. थिएटर्स दोबारा खुलने के वो पहली बार रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखे, अपने सिम्बा वाले किरदार में. इस फिल्म में रणवीर के आने के बाद ही माहौल जमा था. लेकिन ये एक कैमियो ही था. रणवीर के लीड रोल वाले प्रोजेक्ट्स में सबसे पहले रिलीज हुई '83' (2021) ने 100 करोड़ तो कमाए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इस फिल्म से रणवीर को सिर्फ कपिल देव का किरदार निभाने के लिए तारीफ ही मिली. और उनके करियर ग्राफ में '83' फ्लॉप बनकर दर्ज हुई. 

Advertisement

पिछले साल रणवीर की दो फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. मई में आई 'जयेशभाई जोरदार' का तो ऐसा हाल हुआ कि ये कब आई और कब थिएटर्स से हट गई, बहुत लोगों को पता भी नहीं चला. इस फिल्म का इंडिया कलेक्शन पूरे 16 करोड़ भी नहीं पहुंचा. साल के अंत में आई, रोहित शेट्टी की कॉमेडी 'सर्कस' में रणवीर ने करियर का पहला डबल रोल किया. लेकिन इस फिल्म में कहानी और कॉमेडी के नाम पर एक ऐसी खिचड़ी बनी जिसे पचा पाना ऑडियंस के लिए बहुत मुश्किल हो गया. 'सर्कस' को फ्लॉप भी नहीं, डिजास्टर कहा जाता है. 

साथी स्टार्स पकड़ रहे रफ़्तार 
बॉलीवुड में रणबीर कपूर और रणवीर सिंह का सिर्फ नाम ही एक जैसा नहीं लगता, बल्कि दोनों के स्टारडम के लेवल को लेकर भी फैन्स अक्सर डिबेट करते रहते हैं. लेकिन डिबेट में रणवीर की साइड लेने वालों के पास अब असलहा थोड़ा कम पड़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद से अगर बॉलीवुड के यंग नेक्स्ट जेनरेशन स्टार्स का रिकॉर्ड देखें तो शायद रणवीर का बॉक्स ऑफिस स्ट्रगल सबसे तगड़ा चल रहा है. 

लॉकडाउन के बाद रणवीर की पहली रिलीज 'शमशेरा' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. लेकिन इसके बाद 'ब्रह्मास्त्र' और 'तू झूठी मैं मक्कार' से उन्हें सॉलिड कामयाबी मिली. वरुण धवन की लॉकडाउन के बाद वापसी बहुत बड़ी हिट्स तो नहीं लेकर आई, लेकिन उनकी दोनों फिल्में 'भेड़िया' और 'जुगजुग जियो' ने ठीकठाक बिजनेस किया. 

Advertisement

कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के बाद 'भूल भुलैया 2' जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं. उनकी लास्ट रिलीज 'सत्यप्रेम की कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस कर चुकी है. बड़ी स्क्रीन पर विस्फोटक एनर्जी के साथ आने वाले रणवीर में, सही रोल के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाका करने का पूरा दम है. लेकिन लॉकडाउन के बाद उनका ये पोटेंशियल अभी तक पूरी तरह असरदार रहा नहीं है. 

'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' और रणवीर की बेस्ट ओपनिंग
रणवीर की लेटेस्ट फिल्म के लिए हुई एडवांस बुकिंग और शुरूआती रिएक्शन एक सॉलिड स्टार्ट का इशारा कर रहे हैं. अनुमान कहते हैं कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' पहले दिन 13 से 15 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है. लेकिन क्या ये रणवीर की बेस्ट ओपनिंग कलेक्शंस में से एक होगा?

रणवीर के करियर में सभी तक सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म 'पद्मावत' है. इस फिल्म ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. रणवीर की सबसे धांसू मास एंटरटेनर 'सिम्बा' को 20.72 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. इसके बाद, तीसरे नंबर पर 'गली बॉय' का ओपनिंग कलेक्शन 19.40 करोड़ आता है. रणवीर की 'गुंडे' ने जहां पहले दिन 16 करोड़ से थोड़ा सा ज्यादा कलेक्शन किया था, वहीं 'राम लीला' का पहला दिन भी 16 करोड़ लेकर आया था. 

Advertisement

यानी 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' अगर पहले दिन 15 करोड़ रुपये भी कमा लेती है, तो ये रणवीर के सबसे सॉलिड ओपनिंग डेज में तो नहीं आएगा. मगर लॉकडाउन के बाद ये ट्रेंड रहा है कि फिल्में पहले दिन भले बहुत बड़ी ओपनिंग न करें, लेकिन अगर जनता के दिल को भा गईं तो कई दिनों तक सॉलिड कमाई करती हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' क्या कमाल करती है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement