RRR का पहला शो देखने थिएटर पहुंचे Ram Charan, फैंस की लगी भीड़

राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ हैदराबाद के थिएटर में RRR देखने गए थे. राम चरण और उपासना ने मिलकर शो का अर्ली मॉर्निंग शो देखा. ऐसे में थिएटर में मौजूद फैंस ने राम और उपासना को घेर लिया था.

Advertisement
राम चरण राम चरण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST
  • RRR देखने पहुंचे राम चरण
  • फैंस ने राम चरण को घेरा
  • दर्शकों को पसंद आ रही RRR

एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने रिलीज के बाद थिएटर्स में धमाका कर दिया है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का खूब प्यार मिल रहा है. एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर की परफॉरमेंस के दर्शक कायल हो गए हैं. हर तरफ दोनों एक्टर्स की खूब तारीफ हो रही है. इस बीच अपनी फिल्म RRR के फर्स्ट डे फर्स्ट शो को देखने के लिए हैदराबाद के सिनेमाघर पहुंचे. 

Advertisement

थिएटर पहुंचे राम चरण

राम चरण अपनी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ हैदराबाद के थिएटर में RRR देखने गए थे. राम चरण और उपासना ने मिलकर शो का अर्ली मॉर्निंग शो देखा. ऐसे में थिएटर में मौजूद फैंस ने राम और उपासना को घेर लिया था. अपने फेवरेट सुपरस्टार को फैंस ने अपने बीच काफी खुशी जताई. कोई उनकी फोटो खींचता दिखा, तो किसी ने वीडियो बनाया और राम चरण से मिले. इस मौके के भी कई फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है. 

राम चरण

S S Rajamouli हैं Box Office के बाहुबली, ये 5 फिल्में हैं सबूत

अपनी रिलीज के बाद से ही RRR ने सराहना पाना और इतिहास रचना शुरू कर दिया है. इस फिल्म ने यूएस में प्रीमियर शो से ही 22 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म को भारत में कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी भाषाओं में रिलीज किया गया है. भारत के हजारों थिएटर्स पर ये फिल्म लगी हुई है और दर्शकों की भारी भीड़ इसे देखने के लिए जा रही है. 

Advertisement
राम चरण

RRR Public Review: 'फायर' निकली राजामौली की RRR, Jr NTR-Ram Charan की उम्दा एक्टिंग, लोग बोले- मास्टरपीस

बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी RRR का बजट लगभग 400 करोड़ है. इस फिल्म में राम चरण के साथ जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, अजय देवगन, श्रिया सरन और कई अन्य एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म में असल जिंदगी के फ्रीडम फाइटर अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से जुड़ी काल्पनिक कहानी को दिखाया गया है. उम्मीद की जा रही है कि RRR बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों की कमाई करेगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement