Sunny Deol-Aamir Khan की फिल्म 'लाहौर 1947' को डायरेक्टर ने बताया खास, बोले 'ये बेस्ट ड्रीम टीम है'

राजकुमार संतोषी ने कहा कि 'लाहौर 1947' पर वो जैसी टीम के साथ काम कर रहे हैं, उसका साथ आ पाना बहुत 'रेयर' होता है. उन्होंने सनी के साथ घायल, दामिनी और घातक जैसी फिल्में की हैं. जबकि आमिर के साथ संतोषी ने 'अंदाज अपना अपना' जैसी कल्ट-क्लासिक दी है.

Advertisement
सनी देओल, राजकुमार संतोषी, आमिर खान सनी देओल, राजकुमार संतोषी, आमिर खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST

'गदर 2' की कामयाबी के बाद सनी देओल के सितारे बुलंदी पर हैं और उनके खाते में कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. सनी अब अपनी आने वाली फिल्म 'लाहौर 1947' के लिए आमिर खान के साथ कोलेबोरेट कर रहे हैं. इन दिनों खुद एक्टिंग से ब्रेक पर चल रहे आमिर, सनी देओल की फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसे जानेमाने फिल्ममेकर राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहे हैं. 

Advertisement

संतोषी ने अब 'लाहौर 1947' को लेकर बात की है, जो आमिर खान और सनी देओल के साथ उनकी तिकड़ी को पहली बार फिल्म में साथ ला रही है. उन्होंने कहा कि ये उनके करियर के लिए एक बहुत 'स्पेशल' फिल्म है. राजकुमार संतोषी ने कहा कि 'लाहौर 1947' पर वो जैसी टीम के साथ काम कर रहे हैं, उसका साथ आ पाना बहुत 'रेयर' होता है. 

सनी और आमिर के साथ काम करने पर बोले डायरेक्टर
अपनी अगली फिल्म एक बारे में बात करते हुए संतोषी ने कहा, 'लाहौर 1947 एक बहुत स्पेशल फिल्म है. इमोशनली बहुत जुड़ी हुई है और मेरे करियर के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण फिल्म है. ये सबसे टैलेंटेड लोगों का रीयूनियन है. मैंने आमिर के साथ 'अंदाज अपना अपना' में काम किया था और इस बार वो प्रोड्यूसर के तौर पर कोलेबोरेट कर रहे हैं. दूसरी तरफ, सनी देओल के साथ हमने बेहद पसंद की गई फिल्ममें घायल, दामिनी और घातक बनाई हैं.' 

Advertisement

'लाहौर 1947' के म्यूजिक डिपार्टमेंट में भी ए आर रहमान औअर जावेद अख्तर जैसे बड़े नाम जुड़े हैं. इस बारे में संतोषी ने कहा, 'इस लेवल की फिल्म के लिए मैं कंपोजर के तौर पर ए. आर. रहमान के अलावा और किसी एक बारे में सोच भी नहीं सकता. वो इस समय दुनिया के बेस्ट कम्पोजर्स में से एक हैं. जावेद अख्तर और मैं कई सालों से बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं, उनका लिरिसिस्ट के तौर पर प्रोजेक्ट में होना एक डिलाईट है.' 

अपनी आने वाली फिल्म की इस शानदार टीम के बारे में संतोषी ने कहा, 'ये सच में बेस्ट ड्रीम टीम है और इसका साथ आना बहुत दुर्लभ होता है. पूरी पॉजिटिविटी और एनर्जी के साथ हम जल्दी ही फिल्म का शूट शुरू करने जा रहे हैं. 

'लाहौर 1947' के हीरो सनी देओल की बात करें तो उन्होंने कुछ ही दिन पहले कंफर्म किया था कि वो नितेश तिवारी की 'रामायण' में हनुमान का किरदार भी करने वाले हैं. इस समय वो अपे प्रोजेक्ट 'सफर' के लिए भी शूट कर रहे हैं. उनके पास एक फिल्म और है जिसका टाइटल 'बाप' है. ये सब पूरा होने के बाद वो 'गदर 3' पर भी काम करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement