1982 भारतीय सिनेमा के लिए एक बेहद यादगार साल था. उस साल बड़ी बड़ी फिल्मों के बीच एक छोटे बजट की फिल्म ने अपनी सफलता से इतिहास रच दिया था. ये फिल्म थी ‘डिस्को डांसर ‘ जिसने ना सिर्फ़ मिथुन चक्रव्रती को रातोरात एक बड़ा सितारा बना दिया बल्कि और बहुत से लोगों का सितारा गर्दिश से निकाला, और ये लोग थे राजेश खन्ना और ओम पुरी.
राजेश खन्ना ने 1971 में हेमा मालिनी-शम्मी कपूर की फ़िल्म अंदाज के बाद केवल ‘डिस्को डान्सर ‘ में ही गेस्ट रोल निभाया था. उस जमाने के बेहद चुनिंदा स्टार राजेश खन्ना अपने करियर के चरम पर थे. इस फिल्म में काम करने को राजेश खन्ना कैसे राजी हुए और कैसे इस फिल्म ने 80s के अमिताभ बच्चन के दौर में राजेश की किस्मत बदली, ये किस्सा आजतक के साथ एक खास बातचीत में डिस्को डांसर के निर्माता - निदेशक बी सुभाष ने बताया.
इस वजह से गेस्ट रोल के लिए राजी हुए थे राजेश खन्ना
सुभाष ने कहा- ‘राजेश खन्ना जी मेरे बहुत की खास दोस्त थे और जब शुरू में उनका वक्त कुछ खराब चल रहा था तब मैंने उनकी मदद की थी. बाद में जब वो सुपरस्टार बन गये तो उन्होंने मुझे कहा कि सुभाष मैं तेरे लिए कुछ करना चाहता हूं बता मैं तेरे लिए क्या कर सकता हूं, तुम्हें पैसा चाहिए, मेरा घर चाहिए शूटिंग के लिए, तुम बस बोलो'.
'तो मैंने उनसे कहा कि क्या आप मेरे लिए इस फिल्म में गेस्ट रोल करेंगे, उन्होंने कहा कि सुभाष वैसे तो मैं इस तरह के छोटे रोल करता नहीं हूं लेकिन मैं तेरे लिए जरूर करूंगा और उन्होंने वो किया भी’.किस्मत से फ़िल्म इतनी बड़ी हिट साबित हुई और राजेश खन्ना का गाना ‘ गोरों की ना कालों की ये दुनिया ये दिलवालों की ‘ बहुत पसंद किया गया.
सुभाष आगे कहते हैं- 'मैंने राजेश जी के साथ दो दिन शूटिंग की. पहले वो सिर्फ फिल्म में एक गाने में थे फिर मैंने उनका गाना फिल्म के अंत में भी डाला और एक दिन और शूटिंग की. यानी फिल्म में राजेश खन्ना दो बार आते हैं और क्लाइमैक्स में राजेश खन्ना का आना और गाना गाना फ़िल्म का हाइलाईट बन गया. इसके बाद राजेश की फ़िल्म सौतन भी आयी और अमिताभ बच्चन के उस दौर में राजेश खन्ना फिर से चमक गए. डिस्को डांसर और सौतन दोनों 80s की बड़ी हिट फ़िल्में थी “
बेटी से शादी करने वाले इस डायरेक्टर पर दूसरी बेटी ने लगाया यौन शोषण का आरोप
ओम पुरी की पहली कमर्शियल हिट मूवी थी डिस्कों डांसर
ओम पुरी की बात करते हुए सुभाष ने बताया की ‘उन दिनों ओम पुरी नए नए आए थे और केवल आर्ट फ़िल्मों में काम किया था. जब मैं इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के भाई दास हॉल में कर रहा था तो एक दिन ओम पुरी मेरे पास आए और मुझसे कहने लगे कि मुझे आपके साथ काम करना है. मैंने कहा ठीक है पर आप फीस कितनी लोगे वो कहने लगे कि आप मुझे 5 हजार रुपये दे देना. मैंने कहा 5 हजार तो नहीं पर हां मैं आपको ठीक फीस दे दूंगा और फिर मैंने उन्हें फिल्म में मिथुन यानी जिमी के मैनेजर का रोल दिया था. वो बेहद अच्छे एक्टर थे और कमर्शल फ़िल्मों में ‘डिस्को डांसर‘ उनकी पहली हिट फ़िल्म थी.
इसके अलावा फ़िल्म में गीता सिद्दार्थ और ओम शिवपुरी का भी अहम रोल था. आज राजेश खन्ना, ओम पुरी, ओम शिवपुरी और गीता सिद्दार्थ इस दुनिया में नहीं है. लेकिन इन सबकी और डिस्को डांसर की यादें अभी भी मेरे लिए ख़ास है ‘.
अमित त्यागी