अक्षय कुमार को सालभर में कई फिल्में करने के लिए जाना जाता है. अक्षय कभी भी फैंस की नजरों से ओझल नहीं होते हैं. उनकी एक फिल्म जाती है तो दूसरी आ जाती है. सालभर में अक्षय कुमार कई फिल्मों को साइन कर लेते हैं. ऐसे में अब उनकी नई फिल्म 'पृथ्वीराज' चर्चा में बनी हुई है. कहा जा रहा है कि यह फिल्म अक्षय की बाकी फिल्मों से अलग है. ऐसा क्यों? आइए हम बताते हैं.
पृथ्वीराज है अक्षय की दूसरी फिल्मों से अलग
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों को जितनी जल्दी साइन करते हैं, उतनी ही जल्दी उनकी शूटिंग को भी पूरा कर लेते हैं. अक्षय अपने रूल्स पर खेलते हैं. इससे वह अपने परिवार को भी भरपूर समय दे पाते हैं. एक सूत्र ने बताया है कि यह चीज 'पृथ्वीराज' के मामले में थोड़ा बदल गई है. 'पृथ्वीराज' का शेड्यूल अभी तक सबसे लम्बा रहा है.
Atrangi Re: 28 साल छोटी सारा संग अक्षय करेंगे रोमांस? हुई आलोचना तो डायरेक्टर ने दिया जवाब
VFX पर चल रहा काम
सूत्र ने बताया, 'इस पूरी फिल्म को शूट होने में 110 दिनों का समय लगा है. अक्षय कुमार की एक फिल्म को आमतौर पर पूरा होने में 30 से 40 दिन लगते हैं. इसीलिए उनकी ज्यादा से ज्यादा फिल्में रिलीज हो पाती हैं. लेकिन इस फिल्म ने सब बदल दिया है.' सूत्र ने बताया कि 'पृथ्वीराज' में VFX का काफी इस्तेमाल हुआ है. इसके चलते ज्यादातर फिल्म को ग्रीन क्रोमा स्क्रीन पर शूट किया गया है.
फिल्म के बारे में सूत्र आगे बताता है, 'सोनू सूद पिछले तीन दिन से शूटिंग कर रहे थे. मानुषी छिल्लर और संजय दत्त ने अपने हिस्से का काम पूरा कर लिया है. अब फिल्म को 21 जनवरी 2022 को रिलीज के लिए तैयार किया जा रहा है.'
बॉक्स ऑफिस पर सूर्यवंशी का धमाल, कुछ खास नहीं हो पाई 'बंटी और बबली 2' की कमाई
डायरेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी की निगरानी में 'पृथ्वीराज' का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है. साउथ अफ्रीका के एक्शन डायरेक्टर Franz Spilhaus ने इस फिल्म के एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया है. इससे पहले उन्होंने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान', 'फोर्स' और 'कमांडो' जैसी फिल्मों के एक्शन सीन्स को कोरियोग्राफ किया था.
aajtak.in