इंडियन-अमेरिकन ड्रामा से शुरू किया करियर, 13 साल की जर्नी में हॉलीवुड तक छाए 'गुड्डू पंडित'

अली ने छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर जर्नी शुरू की. अली फजल ने 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो इंडियन-अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा में नजर आए थे. इसमें उनकी स्पेशल अपीरियंस थी.

Advertisement
अली फजल अली फजल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • 13 सालों से एक्टिंग में एक्टिव अली
  • मिर्जापुिर ने दिलाई पहचान
  • खामोशियां जैसी फिल्में हुईं फ्लॉप

एक्टर  मनोज बाजपेयी की फिल्म RAY को लेकर काफी चर्चा है. इस फिल्म में कई सितारे नजर आएंगे. एक्टर अली फजल का भी इसमें अहम रोल है. फिल्म के टीजर में उनकी एक्टिंग की झलक भी देखने को मिली. अली फजल 13 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी करियर जर्नी पर...

ऐसे शुरू हुआ अली का करियर

Advertisement

अली ने छोटे-छोटे रोल करके अपने करियर जर्नी शुरू की. अली फजल ने 2008 में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वो
इंडियन-अमेरिकन कॉमेडी ड्रामा में नजर आए थे. इसमें उनकी स्पेशल अपीरियंस थी. इसके बाद वो आमिर खान की फिल्म थ्री ईडियट्स में कैमियो रोल करते भी दिखे. इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के प्रोडेक्शन में बनी फिल्म ऑलवेज कभी कभी में काम किया. इस फिल्म को निगेटिव रिस्पॉन्स मिला और ये बॉक्स ऑफिस पर फेल हुई.

इसके बाद वो 2013 में फिल्म फुकरे में एक्टिंग करते दिखे. फिल्म बढ़िया चली मगर अली फजल के रोल को मिक्स रिस्पॉन्स मिला. इसी साल उन्होंने फिल्म बात बन गई में काम किया. ये फिल्म चल नहीं पाई. 

बेल बॉटम की रिलीज से पहले अक्षय कुमार ने को-स्टार्स संग देखी फिल्म, Photos

करीना कपूर ने करिश्मा को बताया दूसरी मां, खूबसूरत पोस्ट शेयर कर किया बर्थडे विश
 

Advertisement

2014 में उन्होंने बॉबी जासूस में विद्या बालन के सपोर्टिंग रोल में दिखे. इसमें उनके रोल को पसंद किया गया. इसी साल वो रिया चक्रवर्ती के अपोजिट सोनाली केबल में लीड हीरो के रोल में दिखे. इसमें भी उन्हें मिक्स रिस्पॉन्स मिला. वो खामोशियां, फ्यूरियस 7, चियर्स, हैप्पी फिर भाग जाएगी, लव अफेयर, फुकरे रिटर्न्स, मिलन टॉकीज, हाउस अरेस्ट जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. हालांकि, अली अभी तक यंग एज के हिट एक्टर्स की लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं.

इसके इतर अली ने कई वेब सीरीज में भी काम किया. उन्हें हिट वेब शो मिर्जापुर से सक्सेस मिली. उनका रोल बेहद पसंद किया गया. गुड्डू पंडित के रोल में फैंस ने पसंद किया.

पर्सनल लाइफ में वो एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement