नवाजुद्दीन सिद्दीकी और नुपुर सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म नूरानी चेहरा की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म की शूटिंग के लिए गांव का खूबसूरत लोकेशन चुना गया है. इस बीच ऑफ डे पर नुपुर और नवाजुद्दीन ने गांव में खेत खलिहानों की सैर का लुत्फ उठाया. उन्होंने बैलगाड़ी में सवारी की और प्रकृति की छटा का अनंद लिया है. दोनों सेलेब्स ने यह शानदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
पंगडंडियों के बीच बैलगाड़ी पर सवार नवाजुद्दीन और नुपुर का यह वीडियो सुकून का एहसास दिलाता है. हरे-भरे खेत और खेत में काम करते लोग, बदालों के बीच छिपा सूरज और बैलगाड़ी में नुपुर और नवाजुद्दीन की बातें. ऑफ डे के लिए भला इससे बेहतर और क्या विकल्प होगा. वीडियो में नुपुर ने आशा भोसले और मोहम्मद रफी का गाना मांग के साथ तुम्हारा ऐड किया है, जिससे उनका वीडियो एकदम परफेक्ट हो गया है.
'कबाली' फेम डायरेक्टर Pa Ranjith का बॉलीवुड डेब्यू, 'Birsa Munda' पर बना रहे फिल्म
नवाजुद्दीन ने इसे साझा कर लिखा- 'एक ऑफ डे जिसे गांव की सबसे अच्छी सवारी में बैठकर बिताया.' वहीं नुपुर लिखती हैं- 'एक ऑफ डे कुछ इस तरह दिखता है...इस जगह की सुंदरता...यहां रहने वाले लोगों की सादगी और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे शख्स का बेहतरीन साथ.' फैंस ने दोनों के इस पोस्ट की तारीफ की है. उनका यह प्यारा पोस्ट है भी काबिले-तारीफ.
फिल्म में दिखाया गया है ये मुद्दा
फिल्म नूरानी चेहरा, नुपुर सेनन की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सुपरस्टार के साथ उनकी पहली फिल्म शुक्रवार से ऑन फ्लोर आ चुकी है. फिल्म का डायरेक्शन नवानियत सिंह कर रहे हैं. यह फिल्म रंग भेदभाव, बॉडी पॉजिटिविटी जैसे मुद्दे पर है. नुपुर सेनन इससे पहले अक्षय कुमार के साथ फिलहाल म्यूजिक वीडियो में नजर आईं थी. अक्षय के साथ उनके इस प्रोजेक्ट को काफी पसंद किया गया.
aajtak.in