बॉलुवड एक्ट्रेस मुमताज 70 के दशक की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस थीं. शादी के बाद वे विदेश शिफ्ट हो गई थीं और उन्होंने फिल्मों से भी दूरी बना ली थी. अब एक्ट्रेस भारत आई हैं तो वे उस जमाने के अपने कोस्टार और अपने करीबी दोस्तों से एक-एक कर मिल रही हैं. उन्होंने इससे पहले धर्मेंद्र से मुलाकात की थी और अब उन्होंने अपने एक और साथी शत्रुघ्न सिन्हा से भेंट की. शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया पर इस खास मुलाकात की फोटोज भी शेयर की हैं.
शत्रुघ्न सिन्हा से मिलने पहुंचीं मुमताज
मुमताज अपने पुराने कोस्टार शत्रुघ्न से मिलने उनके मुंबई स्थित निवास रामायण पहुंचीं. यहां पर उन्होंने शत्रुघ्न और उनकी वाइफ पूनम सिन्हा से मुलाकात की. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं. इन फोटोज में तीनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं. शत्रुघ्न इस दौरान ब्लू कलर की चेकदार शर्ट में नजर आए. पूनम सिन्हा ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं. वहीं मुमताज की बात करें तो अपने जमाने की फैशन आइकन हमेशा की तरह फैशनेबल आउटफिट में नजर आ रही हैं.
शत्रुघ्न ने फोटोज शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि- मेरी दोस्त और पर्सनल फेवरेट मुमताज से मिलना एक सरप्राइज था. वे कुछ दिन पहले ही हमसे मिलने मेरे घर रामायण आईं. इस दौरान हमने पुरानी यादों को ताजा किया. मैंने उन्हें अपनी बायोग्राफी बुक 'एनीथिंग बट खामोश' भी भेंट की. बुक में मैंने मेरे करियर के दौरान मुमताज जी से मिले सुखद योगदान का जिक्र भी किया. ये एक शानदार दोपहर रही. हमने इसे अच्छी तरह बिताया. मैं आपसे प्यार करता हूं मुमताज. हमारी दोस्ती ऐसे ही हमेशा कायम रहे. ये तस्वीरें मेरे बेटे @luvsinha ने ली हैं.
कई सारी फिल्मों में साथ किया काम
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा और मुमताज ने कई सारी फिल्मों में काम किया. वे साल 1970 में आई संजीव कुमार की फिल्म खिलौना में भी नजर आए थे. पहली बार दोनों इसी फिल्म के जरिए साथ नजर आए थे. इसके बाद उन्होंने साल 1971 में एक नारी एक ब्रह्मचारी, साल 1973 में आई झील के उस पार और साल 1990 में आई फिल्म आंधियां में काम किया.
aajtak.in