'गंगुबाई काठियावाड़ी' के सेट पर जूनियर आर्टिस्ट के शूलेस बांधते थे मीजान जाफरी, कही यह बात

बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी ने साल 2019 में फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था. इसके बाद यह शिल्पा शेट्टी संग फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आए. हाल ही में एक इंटरव्यू में मीजान जाफरी ने बताया कि फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है. एक्टर बनने के बावजूद उन्होंने एक अलग चीज में हाथ आजमाया है.

Advertisement
मीजान जाफरी मीजान जाफरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • मीजान ने किया 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में काम
  • बने असिस्टेंट डायरेक्टर
  • आलिया और अजय से हुई मुलाकात

बॉलीवुड एक्टर मीजान जाफरी ने साल 2019 में फिल्म 'मलाल' से डेब्यू किया था. इसके बाद यह शिल्पा शेट्टी संग फिल्म 'हंगामा 2' में नजर आए. हाल ही में एक इंटरव्यू में मीजान जाफरी ने बताया कि फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई है. एक्टर बनने के बावजूद उन्होंने एक अलग चीज में हाथ आजमाया है. 

Advertisement

मीजान ने कही यह बात
इससे पहले मीजान ने संजय लीला भंसाली को फिल्म 'पद्मावत' में भी असिस्ट किया था. यहां तक कि रणवीर सिंह के बॉडी डबल में भी यह नजर आए थे. फिल्मफेयर संग इंटरव्यू में मीजान ने कहा कि 'गंगुबाई काठियावाड़ी' में एक असिस्टेंट की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनना पड़ा. इसके साथ ही मीजान ने बताया कि आलिया भट्ट और अजय देवगन को सेट पर पर एक्टिंग करते देख, दोनों से ही काफी कुछ सीखने को मिला. 

मीजान ने कहा, "सेट पर कई लोग मुझे इस रोल में देखकर शॉक्ड रह गए, क्योंकि जब आप एक बार एक्टर बन जाते हैं तो ये चीजें नहीं करते हैं. सेट पर वापस आना, एक या दो दिन के लिए असिस्ट करना, क्लैप को हाथ में पकड़ना, भाग-दौड़ करना, जूनियर आर्टिस्ट को इकट्ठा करना. संजय सर के सेट पर जूनियर आर्टिस्ट करीब 300 होते हैं, हर कोई आ रहा है और कह रहा है कि आप यह कैसे कर रहे हो. मैं नहीं जानता कि हम इन चीजों को करने में इतना छोटा क्यों महसूस करते हैं या इन्हें बाकी काम से छोटा क्यों समझते हैं? मुझे लगता है कि भविष्य में ये चीजें आपको सपोर्ट करती हैं, आगे बढ़ने में मदद मिलती है. आप इनसे ग्रो करते हो और इनसे सीखते भी हो."

Advertisement

नव्या नवेली नंदा संग रिलेशनशिप पर बात करना पड़ा मीजान जाफरी को भारी, बोले- बहुत हंगामा हुआ

मीजान कहते हैं कि क्योंकि मैं एक्टर बन चुका हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मैं असिस्टेट डायरेक्टर का काम नहीं संभाल सकता. मैं सेट पर भागा-दौड़ी करता था, जूनियर आर्टिस्ट के शूलेस बांधता था, उन्हें चप्पल पहनने के लिए कहता था, मैंने वे सभी काम किए हैं जो सेट पर किए जाते हैं. मुझे फिल्ममेकिंग की क्रिया काफी पसंद है, ऐसे में मेरे लिए कुछ मायने नहीं रखता. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement