कुणाल कपूर बनें प्रोड्यूसर, इस ओलंपिक खिलाड़ी के बायोपिक पर कर रहे काम

कुणाल ने विंटर ओलंप‍ियन श‍िव केशवन की बायोप‍िक को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी ली है. बता दें श‍िव केशवन ल्यूज (Luge) के शानदार ख‍िलाड़ी हैं जिन्होंने 20 साल तक विंटर ओलंप‍िक में भारत का प्रतिनिध‍ित्व किया है. उन्होंने 2018 में कोर‍िया में हुए विंटर ओलंप‍िक के बाद कर‍ियर से सन्यास ले लिया.

Advertisement
कुणाल कपूर कुणाल कपूर

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • कुणाल कपूर ने किया प्रोड्यूसर बनने का फैसला
  • ओलंप‍िक ख‍िलाड़ी की बायोप‍िक को करेंगे पेश
  • रंग दे बसंती में आमिर के साथ कर चुके हैं काम

रंग दे बसंती, लव शव ते च‍िकन खुराना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर कुणाल कपूर प्रोड्यूसर बनने की राह पर निकल पड़े हैं. 
कुणाल, विंटर ओलंप‍ियन श‍िव केशवन की बायोप‍िक को प्रोड्यूस करने वाले हैं. कुणाल काफी समय से कहान‍ियां लिखते आ रहे हैं और उन्होंने फिल्मों में बतौर अस‍िस्टेंट डायरेक्टर भी काम किया है. अब अपनी अपकमिंग फिल्म में एक नया काम संभालने के लिए वे काफी एक्साइटेड हैं. 

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंड‍िया की रिपोर्ट के मुताबिक कुणाल ने श‍िव केशवन की बायोप‍िक से एक स्टोरी टेलर के रूप में कर‍ियर को नया मोड़ देने का बीड़ा उठाया है. कुणाल कहते हैं 'स्टोरीटेलर बनने का यह सही समय है. जब मैंने कर‍ियर की शुरुआत की तब एक निश्च‍ित तरह की फिल्में बनती थी. आज ऑड‍ियंस बहुत तरह के जॉनर से पर‍िच‍ित है, वे सभी तरह की कहान‍ियों का खुले दिल से स्वागत करती है और कहानी बताने के नए नए तरीकों को पसंद करती है. और टेक्न‍िश‍ियंस का एक पूरा नया ब्रीड है जो ओर‍िजिनल और यूनीक तरीके से सोचते हैं. अच्छा लगता है क्योंकि आज बहुत सी कहान‍ियां भारत से जुड़ा है. छोटे शहरों, अनसंग हीरोज की और देश के इतिहास की कहान‍ियां.' 

धुन चुराने के लगे आरोप तो इमोशनल हुए अनु मलिक, बोले- जब लोग इस तरह की बातें करते हैं तो बुरा लगता है

Advertisement

आगे कुणाल ने प्रोडक्शन में उतरने को लेकर कहा 'जब मैं अस‍िस्टेंड डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहा था तभी से मैं कहान‍ियां लिखता था. और मैं उन कहान‍ियों को जीवंत करना चाहूंगा, एक एक्टर के रूप में ही नहीं बल्क‍ि एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर भी. एक एक्टर के पास कहानी को बयां करने की सीमित आजादी रहती है, पर एक प्रोड्यूसर के पास अपने मकसद को जिंदगी देने की पावर होती है. '

तारा सुतारिया ने पहना 82 हजार रुपये का लहंगा, दिल जीत लेगा लुक 

कौन हैं श‍िव केशवन?  

कुणाल ने विंटर ओलंप‍ियन श‍िव केशवन की बायोप‍िक को पर्दे पर उतारने की जिम्मेदारी ली है. बता दें श‍िव केशवन ल्यूज (Luge) के शानदार ख‍िलाड़ी हैं जिन्होंने 20 साल तक विंटर ओलंप‍िक में भारत का प्रतिनिध‍ित्व किया है. उन्होंने 2018 में कोर‍िया में हुए विंटर ओलंप‍िक के बाद कर‍ियर से सन्यास ले लिया. ल्यूज बर्फ का वो गेम है, जिसमें ख‍िलाड़ी लेटकर बर्फ के ट्रैक पर फिसलते हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement