करीना संग करिश्मा कपूर ने किया शूट, जल्द आने वाला है बड़ा सरप्राइज

करिश्मा कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन करीना के साथ फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि वह करीना संग शूटिंग कर रही हैं. करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बेबो के साथ शूटिंग करना हमेशा स्पेशल होता है. कुछ रोमांचक जल्द आ रहा है.’

Advertisement
करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, पुनीत मल्होत्रा करिश्मा कपूर, करीना कपूर खान, पुनीत मल्होत्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:43 PM IST
  • करीना संग शूटिंग कर रहीं करिश्मा
  • कहा बहन संग काम करके होती है खुशी
  • इस प्रोजेक्ट में आएंगी साथ नजर

करीना कपूर खान और करिश्‍मा कपूर, बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर बहनों में से हैं. करीना और करिश्मा बॉलीवुड की सबसे फेमस एक्ट्रेसेज रही हैं. दोनों को साथ में पार्टी में समय बिताते तो देखा जाता ही है, इसके अलावा टीवी के विज्ञापनों में देखा गया है. हालांकि अब करीना कपूर खान और करिश्‍मा कपूर पर्दे पर साथ दिखने वाली हैं.

साथ शूटिंग कर रहीं करीना-करिश्मा

Advertisement

करिश्मा कपूर ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन करीना के साथ फोटो शेयर की. इसमें उन्होंने बताया कि वह करीना संग शूटिंग कर रही हैं. करिश्मा कपूर ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘बेबो के साथ शूटिंग करना हमेशा स्पेशल होता है. कुछ रोमांचक जल्द आ रहा है.’ करीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी करिश्मा और डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा ​​के साथ एक तस्वीर शेयर की थी.

करीना कपूर खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी करिश्मा कपूर के पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा, 'बहनों के साथ शूट करना हमेशा से बेस्ट होता है.'  फोटो की बात करें तो करीना कपूर खान इसमें खूबसूरत रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं. वहीं करिश्मा ने नियॉन टॉप और ब्लैक पैंट में हैं. दोनों बहनें किसी को देखकर हंस रही हैं. 

तंदूर हत्याकांड पर वेब सीरीज, कास्ट में नजर आएंगे रश्मि देसाई-तनुज विरवानी 

Advertisement

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का दावा- शमिता शेट्टी को फिल्म में कास्ट करने वाले थे राज कुंद्रा

इन प्रोजेक्ट्स में नजर आईं करिश्मा-करीना

बता दें कि करिश्‍मा कपूर 90 के दशक में बॉलीवुड की सुपरहिट हीरोइन रह चुकी हैं. वहीं करीना कपूर खान भी लम्बे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. करीना ने हाल ही में प्रेग्नेंसी को लेकर अपनी किताब लॉन्च की है. इस किताब का नाम उन्होंने प्रेग्नेंसी बाइबिल रखा था. यह प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सेल्फ हेल्प बुक है.

बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की बात करें तो करीना कपूर खान, आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चढ्ढा में दिखाई देंगी. यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो सकती हैं. वहीं करिश्मा कपूर ने पिछले साल मेंटलहुड नाम की वेब सीरीज में काम किया था. इस वेब सीरीज में भी उनके काम को खूब पसंद किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement