मुश्किल में 'जुग जुग जियो', करण जौहर पर कहानी चुराने का आरोप, रिलीज से पहले कोर्ट में होगी स्क्रीनिंग

करण जौहर पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर रांची सिविल कोर्ट में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई. आइए जानते हैं कोर्ट ने इस मामले पर क्या फैसला किया.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

सत्यजीत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST
  • करण जौहर की फिर बढ़ी मुश्किलें
  • रिलीज से पहले कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

वरुण धवन और कियारा आडवाणी स्टारर मचअवेटेड फिल्म 'जुग जुग जियो' अपनी रिलीज से पहले ही कई विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के गानों को चुराने के बाद अब धर्मा प्रोडक्शन और हिंदी फिल्म जगत के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर पर फिल्म जुग जुग जियो की कहानी चोरी करने का आरोप लगा है. इस मामले में रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) में कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट याचिका पर सुनवाई हुई.

Advertisement

कोर्ट में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह निर्देश दिया है कि इस फिल्म की स्क्रीनिंग पहले कोर्ट के समक्ष की जाएगी. इसके लिए अदालत ने 21 जून की तारीख निर्धारित की है. अदालत में सुनवाई के दौरान करण जौहर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चितरंजन सिन्हा ने पक्ष रखा. वहीं प्रार्थी की ओर से कुमार वैभव ने अदालत में पक्ष रखा था. 

याचिकाकर्ता विशाल सिंह की तरफ से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने आजतक से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि सुनवाई स्पेशल जज MC Jha की अदालत में हुई. याचिकाकर्ता की कहानी और फिल्म की कहानी क्या है? इसको देखकर अदालत अपनी राय बताएगी. 21 तारीख को फिल्म की स्क्रीनिंग अदालत में करने का आदेश कोर्ट ने दिया है. 

प्रिंटेड बिकिनी में Malaika Arora का सिजलिंग लुक, पानी में दिया किलर पोज 

Advertisement

करण जौहर पर लगे ये आरोप

सिविल कोर्ट के विशेष वाणिज्य कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई. मामले की सुनवाई के दौरान अदालत को याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि हिंदी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने रांची के विशाल सिंह यानी उनके क्लाइंट की कहानी चोरी करके फिल्म जुग जुग जियो बनाई है. फिल्म का ट्रेलर 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उन्हें पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी है, जिसे चोरी किया गया है. विशाल सिंह ने यह कहानी उन्हें पहले भेजी थी, लेकिन उन्होंने इसे वापस कर दिया था और अब चुपके से उसी कहानी पर फिल्म बना ली है. 

प्रियंका चोपड़ा ने पति-बेटी को गिफ्ट किए मैचिंग स्नीकर्स, दिल को छू लेगी फादर-डॉटर की बॉन्डिंग 

विशाल सिंह का कहना है कि उन्होंने अपनी कहानी 'पन्नी रानी' पहले करण जौहर को भेजी थी. करण जौहर ने उनकी कहानी और स्क्रिप्ट को पढ़कर लौटा दिया था. इस कहानी के बारे में उन्होंने कहा था कि यह उनके काम की नहीं है. विशाल का कहना है कि उन्हें लगा कि उनकी कहानी को जगह नहीं मिली. लेकिन करण जौहर की नई फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो उसे देखने के बाद यह पता चला कि यह तो उनकी ही कहानी को चुराया गया है.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने रांची सिविल कोर्ट में धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट 1957 (Copyright Act 1957) का उल्लंघन और उनके बिना जानकारी के उनकी कहानी चोरी करके फिल्म बनाने को लेकर याचिका दायर की . अब इस पूरे मामले पर रांची की विशेष अदालत में 21 जून को स्क्रीनिंग होगी और देखा जाएगा कि फिल्म की कहानी चोरी की गई है या नहीं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement