बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा जाह्नवी कपूर इन दिनों टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. जाह्नवी के फैशन सेंस से लेकर उनकी लव लाइफ भी सुर्खियों में रहती है. जाह्नवी का नाम कई फेमस पर्सनैलिटीज संग जुड़ चुका है. लेकिन कभी जाह्नवी ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात नहीं की. अब जाह्नवी को एक इवेंट में उनके खास दोस्त ओरहान अवत्रमणि संग हाथों में हाथ डाले देखा गया, जिसके बाद उनके रिश्ते में होने की खबरें फिर से सुर्खियों में छा गईं.
ओरहान संग दिखी जाह्नवी की खास बॉन्डिंग
जी हां, जाह्नवी कपूर ने हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन अटेंड किया. लेकिन इस अवॉर्ड नाइट में जाह्नवी अकेले नहीं, बल्कि अपने खास दोस्त ओरहान अवत्रमणि संग पहुंचीं. जाह्नवी ने ओरहान संग पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. इतना ही नहीं, जाह्नवी ओरहान के हाथों में हाथ डाले नजर आईं.
जाह्नवी और ओरहान की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर दोनों की डेटिंग खबरें एक बार फिर टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं. फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि शायद जाह्नवी के ड्रीम मैन ओरहान ही हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी और ओरहान का क्यूट एंड लवली वीडियो छाया हुआ है. फैंस जाह्नवी और ओरहान को हाथों में हाथ डाले देखकर हार्ट इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं.
चर्चा में जाह्नवी का लुक
जाह्नवी के लुक की भी खूब चर्चाएं हो रही हैं. फ्रंट कटआउट फिशकट ड्रेस में जाह्नवी किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं. उन्होंने अपने ग्लैमरस अवतार से पूरी लाइमलाइट लूट ली है. हालांकि, कई लोग जाह्नवी की ड्रेस को उर्फी जावेद के कपड़ों से भी कंपेयर कर रहे हैं. लेकिन फैंस को तो जाह्नवी का ये ग्लैमरस अवतार खूब पसंद आ रहा है.
कौन हैं ओरहान आवत्रमणि?
ओरहान आवत्रमणि एक मुंबई बेस्ड सोशल एक्टिविस्ट हैं. वो एनिमेशन स्किल्स में ट्रेन्ड हैं. ओरहान एक प्रोफेशनल एनिमेटर बनना चाहते हैं. ओरहान ने सारा अली खान के साथ कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. ओरहान 'औरी' नाम से ज्यादा फेमस हैं. औरी पहले भी कई बार जाह्नवी के साथ नजर आ चुके हैं. कुछ समय पहले जाह्नवी और ओरहान की डेटिंग की खबरें भी वायरल हुई थीं और अब एक बार फिर दोनों को हाथों में हाथ डाले देखकर उनके रिलेशनशिप में होने की चर्चा हो रही है.
aajtak.in