Shah Rukh Khan Birthday Special: शाहरुख खान...एक ऐसा नाम जिसने बॉलीवुड को रोमांस करना सिखाया. शाहरुख जब स्क्रीन पर रोए तो फैंस की आंखें भी नम हो गईं और जब मुस्कुराए तो लाखों में फैंस खुशी से झूमने लगे. शाहरुख बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे हैं, जिनकी चमक से फिल्म इंडस्ट्री रौशन है.
ये हैं शाहरुख के आइकॉनिक डायलॉग्स
शाहरुख ने हिंदी सिनेमा को प्यार करना सिखाया, किरदार में खो जाना सिखाया. बाजीगर हो या फिर देवदास शाहरुख ने हिंदी सिनेमा को कई आइकॉनिक फिल्में दी हैं. शाहरुख ने अपनी हर एक फिल्म में अपने किरदार को इतनी सच्चाई से निभाया है कि उनका अंदाज और दमदार एक्टिंग लोगों के जहन में बस गया.
शाहरुख जिस शिद्दत और इमोशंस से साथ अपने डायलॉग्स बोलते हैं, वो अपने आप में ही बेमिसाल है. शाहरुख के कई ऐसे आइकॉनिग डायलॉग्स हैं, जिन्होंने उन्हें बॉलीवुड का बादशाह बना दिया. किंग खान के बर्थडे पर आज शाहरुख खान के कुछ आइकॉनिक डायलॉग्स याद करते हैं, जिन्हें थिएटर में सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे.
- दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान की ये ऐसी फिल्म है, जिसे बच्चे-बच्चे ने देखा और पसंद किया. इस फिल्म में शाहरुख के डायलॉग्स आज भी लोगों की जुबां पर रहते हैं.
- बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं सैनोरिटा.
- अगर ये तुझे प्यार करती है तो पलटकर देखेगी...पलट....पलट!
- बाजीगर
शाहरुख की बाजीगर ने उनके करियर को नई ऊड़ान दी. इस फिल्म में शाहरुख का यादगार डायलॉग था.
- कभी-कभी जीतने के लिए कुछ हारना भी पड़ता है...और हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं.
- देवदास
देवदास शाहरुख की हिट फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में शाहरुख के किरदार और डायलॉग को आज भी याद किया जाता है और वो यादगार डायलॉग है...
कौन कमबख्त बर्दाश्त करने को पीता है. हम तो पीते हैं कि यहां पर बैठ सकें, तुम्हें देख सकें, तुम्हें बर्दाश्त कर सकें.
- बाबू जी ने कहा गांव छोड़ दो, सब ने कहा पारो को छोड़ दो...पारो ने कहा शराब छोड़ दो...आज तुमने कह दिया हवेली छोड़ दो...एक दिन आएगा जब वो कहेंगे दुनिया ही छोड़ दो.
- चक दे इंडिया
70 मिनट...70 मिनट हैं तुम्हारे पास...
- ओम शांति ओम
इतनी शिद्दत से मैंने तुम्हें पाने की कोशिश की है, कि हर जर्रे ने मुझे तुमसे मिलाने की कोशिश की है.
कहते हैं अगर किसी चीज को दिल से चाहो तो पूरी कायनात तुम्हें उससे मिलाने की कोशिश में लग जाती है.
aajtak.in