बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के डांस और एक्टिंग की तारीफ आज भी इंडस्ट्री में खूब होती है. सोशल मीडिया पर भी एक्टर काफी एक्टिव रहते हैं. इनका एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर गोविंदा अक्सर अपने गाने रिलीज करते हैं. हाल ही में गोविंदा ने फैन्स को बताया था कि वह अपना तीसरा गाना 'हेलो' लेकर आ रहे हैं, जिसे उन्होंने खुद गाया है. बुधवार को यह गाना गोविंदा ने अपने चैनल पर रिलीज किया है, जिसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.
गोविंदा का रिलीज हुआ गाना
गोविंदा ने लिखा, "हेलो दोस्तों, मेरा तीसरा गाना हेलो मेरे यूट्यूब चैनल गोविंदा रॉयाल्स पर रिलीज हो चुका है. बायो में मैंने लिंक दिया है. उम्मीद करता हूं कि आप सभी को यह गाना पसंद आएंगा." इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा अपने से काफी कम उम्र की एक्ट्रेस संग डांस करते नजर आ रहे हैं. इस एक्ट्रेस का नाम निशा शर्मा है. इंस्टाग्राम पर यह खुद को आर्टिस्ट बताती हैं. दोनों ही वीडियो में एक कलरफुल गार्डन के बीच धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं.
इंटरनेट पर गोविंदा के इस गाने पर काफी मिक्स्ड रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक्टर के कई फैन्स वीडियो में उन्हें देखकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं तो कई उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि गोविंदा अपना ट्रैक भूल चुके हैं और वह अब धीरे-धीरे गायब होने की कगार पर हैं.
एक यूजर ने लिखा, "बहुत अजीब लग रहा है आपको यह सब करते देख. पार्टनर बहुत ही शानदार फिल्म थी. उसके बाद आपको खुद पर गर्व होना चाहिए था और सोचना चाहिए था कि आपने अपने करियर में कितना शानदार काम किया है. इस गाने को देखकर लग रहा है कि आप खुद ही अपना मजाक बनवा रहे हैं."
Govinda Song: छोटी उम्र की एक्ट्रेस संग गोविंदा का डांस, ट्रोल हुए तो सपोर्ट में उतरे फैंस
कई यूजर्स ने तो गोविंदा को उनके 90 के दशक के डांसिंग स्टाइल के बारे में भी याद दिलाया. एक यूजर ने कॉमेंट किया, "90 के दशक से बाहर आ जाओ. अब हम सभी 2022 में हैं न कि 90 के दशक में." एक यूजर ने लिखा, "गोविंदा भूल गए हैं कि हम 2022 में हैं, 90 में नहीं." पिछले महीने गोविंदा का एक गाना 'चश्मा चढ़ा के' रिलीज हुआ था. इससे पहले 'आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा' में यह नजर आए थे. तीनों ही गानों में गोविंदा अपने से काफी यंग एक्ट्रेस संग नजर आए.
aajtak.in