ड‍िस्चार्ज हुए गोव‍िंदा, अस्पताल से निकलकर फैन्स से म‍िले, देर रात बिगड़ी थी तबीयत

अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद गोविंदा को बीती रात हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. मगर आज उन्हें डिस्चार्ज मिल गया है. गोविंदा ने अस्पताल से निकलने के बाद फैंस से मुलाकात भी की.

Advertisement
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा (Photo: Instagram @govinda_herono1) हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए गोविंदा (Photo: Instagram @govinda_herono1)

सना फरज़ीन

  • मुंबई,
  • 12 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

गोविंदा के फैंस के लिए गुड न्यूज है. एक्टर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. अस्पताल से घर जाते हुए गोविंदा ने पैप्स को मुस्कुराकर पोज भी दिए और वेव भी किया. गोविंदा को फिट और हेल्दी देख फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं. 

गोविंदा के वकील ने दी जानकारी

गोविंदा के वकील और खास दोस्त ललित बिंदल ने इंडिया टुडे को एक्टर की हेल्थ के बारे में जानकारी दी है. ललित ने बताया कि गोविंदा के टेस्ट की रिपोर्ट्स नॉर्मल आई हैं. घबराने की कोई बात नहीं है, जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. 

Advertisement

गोविंदा की सेहत के बारे में डॉक्टर्स ने क्या कहा?

ललित बिंदल ने गोविंदा के बारे में जानकारी देते हुए कहा- गोविंदा पिछले एक महीने से काफी ज्यादा बिजी हैं. इसी वजह से शायद वो बेहोश हुए. पिछले कुछ दिनों का उनका बिजी शेड्यूल भी उनकी तबीयत खराब होने की एक वजह है.

'डॉक्टर ने उन्हें आराम करने और डाइट का ठीक से ध्यान रखने की सलाह दी है. वो अब घर पर हैं और बेहतर महसूस कर रहे हैं. उन्होंने अपने चाहनेवालों की सभी शुभकामनाओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है.'

यहां देखें हॉस्पिटल से निकलने के बाद गोविंदा की पहली झलक

 

गोविंदा को क्या हुआ था?

ललित बिंदल ने ही गोविंदा की तबीयत बिगड़ने को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बीती रात गोविंदा अपने घर में बेहोश हो गए थे. उन्हें कमजोरी और घुटन महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने पर गोविंदा ने उन्हें कॉल करके बुलाया था. फिर फैमिली डॉक्टर की सलाह के बाद वो गोविंदा को हॉस्पिटल लेकर गए थे, जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया था. 

Advertisement

गोविंदा के डॉक्टर्स ने कई टेस्ट किए, जिनकी रिपोर्ट्स आज नॉर्मल आई हैं. ऐसे में डॉक्टर्स ने गोविंदा को डिस्चार्ज कर दिया है और उन्हें आराम करने की सलाह दी है. फैंस भी एक्टर की अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं और अपने फेवरेट स्टार के हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर खुशी मना रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement