Film Wrap: केसरिया गाना चुराने पर भड़का पाकिस्तानी एक्टर, विजय देवरकोंडा की लाइगर का ट्रेलर रिलीज

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गुरूवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को पाकिस्तानी एक्टर ने खरी-खरी सुनाई. वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म.

Advertisement
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विजय देवरकोंडा आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, विजय देवरकोंडा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गुरूवार का दिन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा. फिल्म ब्रह्मास्त्र के मेकर्स को पाकिस्तानी एक्टर ने खरी-खरी सुनाई. वहीं विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है. बॉलीवुड, हॉलीवुड, टीवी और साउथ सिनेमा से जुड़ी बड़ी खबरों को जानने के लिए पढ़िए हमारा फिल्म.

Brahmastra के मेकर्स पर भड़का पाकिस्तानी एक्टर, केसरिया गाना चुराने पर कहा- अपना कुछ बनाओ

Advertisement

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र इस साल रिलीज होने के लिए तैयार है. सितंबर में रिलीज होने जा रही मूवी के ट्रेलर और गानों को लेकर काफी हाईप बना हुआ है. ब्रह्मास्त्र के पहले गाने केसरिया पर बड़ा विवाद हो रखा है. इसे पाकिस्तानी गाने लारी छूटे की कॉपी बताया जा रहा है.

भाई-भाभी की तलाक में किसका साथ दे रहीं Sushmita Sen? Charu Asopa ने खोला राज

सुष्मिता सेन इन दिनों कई अलग वजहों से चर्चा में हैं. एक ओर ललित मोदी संग सुष्मिता के लव रिलेशनशिप की खबरें हर तरफ छाई हुई हैं, तो वहीं दूसरी ओर भाई राजीव सेन और चारू असोपा संग सुष्मिता के बॉन्ड को लेकर भी कई खबरें सामने आ रही हैं. अब चारू असोपा ने सुष्मिता संग अपने रिश्ते की हकीकत फैंस को बताई है. 

Advertisement

Liger Trailer Release: आ गया लाइगर, हकलाते Vijay Deverakonda को कम न समझें, करेंगे जोरदार 'अटैक'

फाइनली... इंतजार खत्म हुआ. 2022 की बिगेस्ट मास एक्शन फिल्म लाइगर का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा स्टारर लाइगर के ट्रेलर का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. तो लीजिए आपकी बेकरारी को खत्म करते हैं और बताते हैं कैसा है एक्शन से भरपूर लाइगर का ट्रेलर.

Sushmita Sen के चश्मे में दिखीं बोतल, लोगों ने पूछा व्हिस्की या वोडका?

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन इन दिनों टॉक-ऑफ-द टाउन बनी हुई हैं. सुष्मिता ने जबसे ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया है, तब से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब सुष्मिता को टारगेट करने का हेटर्स ने नया कारण ढूंढ लिया है, जिसे लेकर वो एक्ट्रेस पर पर निशाना साध रहे हैं. 

Arjun Kapoor ने गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा के घर के पास खरीदा था 4BHK फ्लैट, 16 करोड़ में बेचा

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने बांद्रा वेस्ट के 81 Aureate बिल्डिंग में ये प्रॉपर्टी 20 करोड़ रुपये की खरीदी थी. अर्जुन कपूर ने अब इस 4364 sq ft फ्लैट को 16 करोड़ रुपये में बेच दिया है. 19 मई को सेल के दस्तावेज रजिस्टर हो गए थे. अर्जुन  कपूर की बहन अंशुला कपूर ने इन डॉक्यूमेंट्स को साइन किया था. अर्जुन कपूर फिलहाल जुहू के रहेजा ऑर्किड में रहते हैं. मलाइका का 81 Aureate बिल्डिंग में एक फ्लैट है. मलाइका के अलावा करण कुंद्रा और सोनाक्षी सिन्हा का भी सेम बिल्डिंग में एक फ्लैट है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement