बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भाई फैसल खान यूं तो लाइमलाइट से दूर ही रहते हैं, लेकिन अब वे अपनी फिल्म फैक्ट्री को लेकर काफी चर्चा बटोर रहे हैं. फैसल इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज से पहले फैसल ने अपने एक इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर कुछ राज खोले. फैसल ने बताया कि आमिर खान को लगता था कि वो एक अच्छे एक्टर नहीं हैं.
फैसल को अच्छा एक्टर नहीं मानते आमिर खान
इंटरव्यू में फैसल खान से पूछा गया, "क्या आमिर खान ने फिल्म मेला के बाद उन्हें काम दिलाने में मदद की थी? इस पर फैसल ने कहा कि इसका जवाब देने के लिए आमिर बेस्ट पर्सन होंगे. हालांकि, फैसल ने Ronak Kotecha के यूट्यूब चैनल पर कहा, " उन्होंने मेरी कभी मदद नहीं की. आज, फिल्म फैक्ट्री की वजह से मुझे अपनी क्षमता का एहसास हुआ है. कोई आपकी मदद क्यों करेगा?"
फैसल ने आगे बताया, "आमिर ने मेला फिल्म के बाद मुझे कॉल कर के कहा था कि फैसल तुम एक अच्छे एक्टर नहीं हो. मेला फ्लॉप हो गई है, अब क्या? तुम्हें लाइफ में अब कुछ और करना चाहिए."
ना क्रिकेटर-ना डॉक्टर, कियारा आडवाणी ने बताया रियल लाइफ में चाहिए कैसा लाइफ पार्टनर
करीना ने बहन करिश्मा और पेरेंट्स संग शेयर की फैमिली फोटो, लिखा- मेरी दुनिया
जब आमिर ने फैसल से कही एक्टिंग छोड़ने की बात
उन्होंने कहा, "लेकिन मुझे इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. आमिर और मेरे बीच यह पर्सनल बातचीत हुई थी. मैंने इस बारे में बात नहीं कि की यह फिल्म फ्लॉप क्यों हुई, उन्होंने जो महसूस किया वो मुझे बताया. उन्होंने मुझसे कहा कि आप एक अच्छे एक्टर नहीं हैं. आप एक्टिंग नहीं कर सकते, इसलिए बेहतर है कि आप कुछ और करना शुरू कर दें, आपको सोचना चाहिए कि आप जीवन में क्या करना चाहते हैं."
फैसल ने आगे कहा, "जब आमिर खान को लगता है कि मैं एक अच्छा एक्टर नहीं हूं और मैं परफॉर्म नहीं कर सकता हूं, तो मैं उनसे काम कैसे मांग सकता हूं या कैसे उनकी मदद ले सकता हूं."
aajtak.in