Raj Kapoor के दीवाने थे रशियंस, इन बॉलीवुड फिल्मों का रूस में खूब बजा डंका

बात 1960 के मिड की है, जब राज कपूर अपनी फिल्म मेरा नाम जोकर पर काम कर रहे थे. वे रशियन सर्कस ट्रूप से इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बात कर रहे थे. तब राज कपूर लंदन में थे और उन्हें मोस्को जाना था. जैसे ही उन्होंने मोस्को लैंड किया तो मालूम पड़ा  कि उनके पास विजा नहीं है. इसके बावजूद रशियंस ने राज कपूर का वेलकम किया. 

Advertisement
राज कपूर राज कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST
  • इस बॉलीवुड एक्टर के फैन थे रूस के लोग
  • रूस में पसंद की जाती थीं भारतीय फिल्में

बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स रहे थे और हैं जिनका तगड़ा फैंडम देश ही नहीं बल्कि विदेशी जमीं पर भी देखने को मिला है. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं हिंदी जगत के शोमैन राज कपूर की. हिंदी ऑडियंस में उन्हें लेकर कितना क्रेज था इसे बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन जो दीवानगी राज कपूर के लिए रूस में देखने को मिला करती थी. शायद उसके बारे में आप नहीं जानते होंगे.

Advertisement

जब रूसी फैंस ने राज कपूर को कंधों पर उठाया

बात 1960 के मिड की है, जब राज कपूर अपनी फिल्म मेरा नाम जोकर पर काम कर रहे थे. वे रशियन सर्कस ट्रूप से इस फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर बात कर रहे थे. तब राज कपूर लंदन में थे और उन्हें मोस्को जाना था. जैसे ही उन्होंने मोस्को लैंड किया तो मालूम पड़ा  कि उनके पास विजा नहीं है. इसके बावजूद रशियंस ने राज कपूर का वेलकम किया. 

वे एयरपोर्ट से बाहर गए और टैक्सी का वेट किया. धीरे धीरे लोगों को पता लगने लगा कि राज कपूर मोस्को में हैं. उनकी टैक्सी आई और वो बैठे. अचानक उन्होंने देखा कि टैक्सी आगे नहीं बढ़ पा रही है. राज कपूर के फैंस ने उनकी कार को अपने कंधों पर उठा लिया था. इस किस्से का खुलासा एक इवेंट में ऋषि कपूर ने किया था. राज कपूर की फिल्म आवारा और श्री 420 ने रशियंस के बीच गदर मचाया था. 

Advertisement

Gangubai Controversy: 'मेरी मां को सोशल वर्कर से सेक्स वर्कर बना दिया' फिल्म पर भड़का Gangubai का परिवार
 

बात करते हैं 5 बॉलीवुड फिल्मों की जिन्होंने रशियंस का दिल जीता.

आवारा
इस लिस्ट में सबसे ऊपर है राज कपूर की फिल्म आवारा. फिल्म ग्लोबल हिट हुई थी. आवारा के रूस में 63 मिलियन टिकट बिके थे. इसने बॉक्स ऑफिस पर 29 मिलियंस रूबल्स (रूसी करेंसी) जनरेट किए थे. ये सोवियत टाइम्स की सबसे पहली और सबसे बड़ी हिट थी. फिल्म में राज कपूर के अपोजिट नरगिस लीड एक्ट्रेस थीं. 

बॉबी
टीनएज रोमांस को दिखाती ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया की फिल्म बॉबी को रूस में काफी प्यार मिला. इस फिल्म को राज कपूर ने डायरेक्ट किया था. रूस के लोग ये फिल्म देखने के बाद राज कपूर की चार्मिंग पर्सनैलिटी और स्टाइल पर फिदा हो गए थे. राज कपूर की बदौलत उनके बेटे ऋषि कपूर को भी सोवियत में स्टारडम मिला.

डिस्को डांसर
1981 में आई मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म डिस्को डांसर ने मूवी आवारा का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 60 मिलियन रूबल्स कमाए थे. आवारा को पछाड़ ये फिल्म सोवियत टाइम्स में सबसे ज्यादा कमाने वाली मूवी बन गई थी.

Richa Chadha body transformation: 3 महीने में कम किया 15 किलो वजन, चौंकाने वाला है ऋचा चड्ढा का ट्रांसफॉर्मेशन
 

Advertisement

सीता और गीता
हेमा मालिनी की फिल्म सीता और गीता ने रूस के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था. करीब 55 मिलियन सोवियंस ने ये फिल्म देखी थी. 

ममता
दिग्गज एक्ट्रेस सुचित्रा सेन की फिल्म  की फिल्म ममता को रूसियों ने बेशुमार प्यार दिया. इस फिल्म के लिए सुचित्रा सेन को 1963 में मोस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement