'वापस आ जाओ प्लीज...' मां के निधन पर Bigg Boss Ex-कंटेस्टेंट Naina Singh का इमोशनल नोट

नैना ने लिखा 'मां...प्लीज वापस आ जाओ. मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया है दिल रो रहा है और मेरी आंखें थक गई हैं. मैं कैसा महसूस कर रही हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे लगता भी नहीं कि इन्हें शब्दों में बयां कर सकते हें. आप किसी अच्छी जगह होंगी ये सोचकर राहत मिलती है पर मैं आपके बगैर क्या करूंगी?'

Advertisement
नैना सिंह और उनकी मां नैना सिंह और उनकी मां

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 08 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST
  • ब‍िग बॉस 14 की एक्स कंटेस्टेंट हैं नैना सिंह
  • एक्ट्रेस की मां का निधन
  • नैना ने लिखा भावुक कर देने वाला नोट

ब‍िग बॉस 14 की एक्स-कंटेस्टेंट और कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस नैना सिंह की मां का निधन हो गया है. मां के देहांत से नैना सिंह बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपनी मां के साथ बिताए पलों को याद किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए एक इमोशनल नोट शेयर किया है. 

नैना ने मां के नाम लिखा भावुक कर देने वाला नोट  

Advertisement

नैना ने लिखा 'मां...प्लीज वापस आ जाओ. मेरा दिमाग सुन्न पड़ गया है दिल रो रहा है और मेरी आंखें थक गई हैं. मैं कैसा महसूस कर रही हूं ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. मुझे लगता भी नहीं कि इन्हें शब्दों में बयां कर सकते हें. आप किसी अच्छी जगह होंगी ये सोचकर राहत मिलती है पर मैं आपके बगैर क्या करूंगी? आपकी छोटी बच्ची आपको बहुत मिस कर रही है. मैं हमेशा आपको मिस करूंगी. एक मां से ज्यादा प्यार उसके बच्चे को और कोई नहीं कर सकता है.'

Aishwarya Rai Bachchan ने दी Lata Mangeshkar को श्रद्धांजलि, इस वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आईं एक्ट्रेस

'मैं आपका प्यार करना, परवाह करना, आपकी चिंता, डांटने का तरीका सब मिस करूंगी. जब मैं देर तक बाहर रहूंगी तब कौन मुझे कॉल करेगा और डांटेगा. जब मुझे किसी सलाह की जरूरत होगी तब मैं किसकी ओर देखूंगी. किसके कंधे पर सिर रखकर रोउंगी. कोई गुडन्यूज देनी होगी तो किसे सबसे पहले दूंगी. कौन मेरे लिए दुन‍िया का बेस्ट खाना बनाएगा. अब किसके साथ त्यौहार मनाउंगी. कौन मेरे लिए छोटे छोटे उपहार खरीदेगा. मैं आपको मिस कर रही हूं मम्मी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं.'

Advertisement

Kapil Sharma-Akshay Kumar के बीच हुई अनबन? नहीं होगा शो में 'बच्चन पांडे' का प्रमोशन

'काश आप मेरे साथ और अध‍िक समय रहतीं. बेरी अभी भी आपके घर लौटने का इंतजार कर रही है. मेरे पास कई सवाल हैं जिसका कोई जवाब नहीं है. पर आपने मुझे हमेशा जिंदगी के हर कठ‍िनाई का सामना करने की ताकत दी है और मैं आज जो हूं वो मनाया है. मैं इसे भी सुलझाने की कोश‍िश करूंगी मां. आपको पता है ना मैं हमेशा आपकी साहसी बेटी रही हूं. मैं आगे भी वो काम करती रहूंगी जिसपर आपको नाज होगा और मुझे पता है आप ऊपर से देखकर मुस्कुराएंगी, मेरी हमेशा रक्षा करेंगी और मेरा मार्गदर्शन करेंगी. मेरे दिल का यह खालीपन कोई नहीं भर पाएगा. पर दूसरी तरफ आपसे मुलाकात करूंगी और हम फिर से अच्छी और बुरी चीजों पर बातें करेंगे, आप मुझे थोड़ा डांट भी सकती हैं अगर चाहें तो.'

'आपकी आत्मा को सुकून मिले मां...मुझे नहीं पता कि अब मैं कैसे जिउंगी, मेरी जिंदगी में बस आप ही थीं, मेरा पर‍िवार, मेरी बेस्टफ्रेंड और कभी कभी मेरी बेटी भी..मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं...वापस आ जाओ..'

नैना के इस इमोशनल नोट पर उनके दोस्तों और फैंस ने संवेदना जताई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement