बिग बॉस सीजन 14 अपने फिनाले एपिसोड से बस दो ही कदम दूर है. फैन्स में इस सवाल का जवाब जानने का एक्साइटमेंट चरम पर है कि बिग बॉस के इस सीजन की विनिंग ट्रॉफी कौन सा कंटेस्टेंट उठाएगा. हालांकि इस सवाल के साथ-साथ एक और सवाल है जिसका जवाब जानने का एक्साइटमेंट हर साल फैन्स के दिलों में रहता है. और वो सवाल है बिग बॉस की प्राइज मनी को लेकर.
तकरीबन हर साल कंटेस्टेंट्स को 50 लाख रुपये की प्राइज मनी मेकर्स द्वारा दी जाती है लेकिन क्या इस साल भी ऐसा होगा? स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बार चीजें हर साल जैसी नहीं होंगी और इस साल की प्राइज मनी हर साल से थोड़ी कम हो सकती है. क्योंकि राखी सावंत खुद को नॉमिनेशन्स से सुरक्षित रखने की कोशिश में पहले ही 14 लाख रुपये का नुकसान कर चुकी हैं इसलिए इस बार प्राइज मनी में बदलाव होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बार बिग बॉस की प्राइज मनी 36 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. तो ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या मेकर्स 50 लाख रुपये की प्राइज मनी पर अड़े रहेंगे या फिर इस बार प्राइज मनी को घटाया जाएगा. बता दें कि इस साल के फिनाले एपिसोड के लिए अली गोनी, रुबीना दिलैक, राखी सावंत, निक्की तंबोली और राहुल वैद्य आपस में कंपीट कर रहे हैं.
कब टेलीकास्ट होगा फिनाले एपिसोड?
इन सारे कंटेस्टेंट्स में से सिर्फ राखी सावंत ही ऐसी हैं जो बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बिग बॉस के हाउस में आई थीं. बाकी सारे कंटेस्टेंट शो की शुरुआत से ही खेल में जुड़े हुए हैं. हालांकि कुछ कंटेस्टेंट्स को गेम को दौरान घर से बेघर किए जाने के बाद एक बार फिर से शो में लाया गया था. बात करें शो के फिनाले एपिसोड की तो इसे शो की तय टाइमिंग पर 21 फरवरी को प्रसारित किया जाएगा.
aajtak.in