Anil Kapoor के बर्थडे पर अर्जुन कपूर ने किया विश, बताया 2060 में कैसे दिखेंगे दोनों

शुक्रवार को एक्टर ने अपने जीवन के 65 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अनिल कपूर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने भी उन्हें इस खास मौके पर जरा खास अंदाज में विश किया है.

Advertisement
अनिल कपूर, अर्जुन कपूर अनिल कपूर, अर्जुन कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST
  • अनिल कपूर मना रहे 65वां जन्मदिन
  • भतीजे ने किया खास अंदाज में विश

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कुछ लोगों को करिश्मा माना जाता है. जैसे किशोर कुमार जो अपने समय में काफी मल्टीटैलेंटेड रहे. जैसे अमिताभ बच्चन, जो 80 की उम्र में भी अपने जोशीले अंदाज और आकर्षक छवि के लिए जाने जाते हैं. लता मंगेशकर, जिनकी आवाज का जादू किसी करिश्में स कम नहीं. और अनिल कपूर. जैसे-जैसे वे उम्र के पड़ाव पर आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे और भी यंग होते जा रहे हैं. शुक्रवार को एक्टर ने अपने जीवन के 65 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर अनिल कपूर को हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं. उनके भतीजे अर्जुन कपूर ने भी उन्हें इस खास मौके पर जरा खास अंदाज में विश किया है.

Advertisement

अर्जुन कपूर ने किया चाचा अनिल को विश

अर्जुन कपूर अपने चाचा के 65वें जन्मदिन के मौके पर काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. एक्टर ने चाचा संग कुछ प्यारी ब्लैक-एंड व्हाइट फोटोज शेयर की हैं. कुछ फोटोज थ्रोबैक हैं. मतलब अर्जुन कपूर ने अपने बचपन की, युवावस्था की, एडल्टहुड की और ओल्ड एज की फोटो शेयर की हैं. उन्होंने बचपन से लेगर बुढ़ापे तक की तस्वीरें शेयर की हैं. मगर इन सभी फोटोज में एक चीज कॉमन है. वो हैं अनिल कपूर और उनकी सदाबहार पर्सनालिटी. चारों फोटोज में अर्जुन कपूर बड़े से छोटे हो गए. साल 2060 आ गया. मगर अनिल कपूर वैसे के वैसे ही नजर आ रहे हैं. 

 

अर्जुन ने चाचा के लिए सिर्फ फोटोज ही शेयर नहीं कीं बल्कि पोएम भी लिख डाली है. इसमें लिखा है कि- 'यूथ का खजाना, जोशीला जवानी का नमूना, सिर्फ एवरग्रीन ही नहीं, ऐसी एवरलास्टिंग ब्यूटी कभी देखी ही नहीं. ही एजेस लाइक फाइन वाइन, एंड मेक्स ऑल अदर्स एक्टर्स व्हाइन. दिन-ब-दिन यंग होते रहते हैं तो इनका क्या कुसूर, इट्स द क्यूरियस केस ऑफ अनिल कपूर.' हैपी बर्थडे टू माई झक्कास चाचू. व्हाट अ प्लेयर! @anilskapoor

Advertisement

Christmas पर किम शर्मा-लिएंडर पेस का रोमांस, Kiss करते हुए शेयर की फोटो

इंडस्ट्री में भी हो गए हैं 40 साल से ज्यादा

कई सारे एक्टर्स और फैंस अनिल कपूर को इस खुशी के पल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्टर की बात करें तो उनका जन्म 24 दिसंबर, 1956 को हुआ था. एक्टर ने साल 1979 में फिल्म हमारे तुम्हारे से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसमें उनका केमियो अपीयरेंस था. वहीं साल 1983 में वे वो सात दिन मूवी में पहली बार लीड रोल में नजर आए थे. एक्टर को इंडस्ट्री में 40 साल से ज्यादा का समय हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement