फेमस ब्रांड ने बिना पूछे इस्तेमाल की अनुष्का शर्मा की फोटो, भड़कीं एक्ट्रेस, बोलीं- इसे हटाओ

एक फेमस क्लोदिंग ब्रांड ने अनुष्का शर्मा के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इन फोटोज को शेयर करने के लिए अनुष्का से इजाजत नहीं ली गई थी. इसी बात से एक्ट्रेस गुस्सा हो गईं. इसके बदले उन्होंने ब्रांड को जबरदस्त झाड़ लगा दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को डिलीट किया जाए.

Advertisement
अनुष्का शर्मा अनुष्का शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को गुस्सा आना काफी बड़ी बात है. हमेशा मस्तीभरे मूड में रहने वाली अनुष्का काफी बेबाक हैं. लेकिन उन्हें गुस्सा करते कम ही देखा जाता है. हालांकि अब एक ब्रांड ने अपनी हरकत से एक्ट्रेस का मूड खराब कर दिया है. इसके लिए अनुष्का ने ब्रांड को जबरदस्त झाड़ भी लगा दी है.

ब्रांड ने बिना इजाजत शेयर किए फोटो

Advertisement

हुआ यूं कि फेमस क्लोदिंग ब्रांड प्यूमा (Puma) ने अनुष्का शर्मा के कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इन फोटोज में एक्ट्रेस ने प्यूमा के टॉप, को-ऑर्ड सेट और जैकेट को पहना हुआ है. इन फोटोज को शेयर करते हुए ब्रांड ने अपनी सेल के बारे में यूजर्स को बताया. लेकिन अपनी तस्वीरों को यूं प्रमोशन में इस्तेमाल होते देख अनुष्का शर्मा गुस्सा हो गईं, क्योंकि इसके लिए उनसे इजाजत नहीं ली गई थी.

एक्ट्रेस ने लगाई झाड़

यही बात अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्यूमा के पोस्ट को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखी है. उन्होंने पोस्ट को इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा, 'हैलो प्यूमा इंडिया. मुझे लगता है कि आपको ये तो पता ही होगा कि आप मेरी तस्वीरों को प्रमोशन के लिए बिना इजाजत इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि मैं आपकी ब्रांड एम्बेसडर नहीं हूं. प्लीज इन्हें हटा दें.' 

Advertisement
अनुष्का शर्मा ने लगाई झाड़

अनुष्का के इस पोस्ट को देखने के बाद उनके फैंस ने भी ब्रांड को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि अनुष्का ने सही झाड़ ब्रांड कओ लगाई है. कुछ यूजर्स का कहना है कि ब्रांड को अनुष्का की इजाजत लेनी चाहिए थी, तो कुछ का कहना है कि उन्हें इस पोस्ट को डिलीट कर देना चाहिए.

वैसे प्यूमा की ब्रांड एम्बेसडर करीना कपूर खान हैं. माना जा रहा है कि अनुष्का शर्मा का पोस्ट करना मार्केटिंग की स्ट्रैटिजी भी हो सकती हैं, क्योंकि एक्ट्रेस के पति और क्रिकेटर विराट कोहली ने ब्रांड के पोस्ट को लाइक किया है. अब आगे क्या होता है ये देखने वाली है. अभी तक इस पोस्ट को हटाया नहीं गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement