RJ अनमोल हैं अमृता राव का पहला प्यार! कार पार्किंग में एक्ट्रेस ने कबूला था प्रपोजल

अमृता ने बताया कि उन्होंने आरजे अनमोल के प्रपोजल के लिए कब और कैसे हां कहा. वे कहती हैं- 'बेस्ट पार्ट ये थी कि उसने मुझे उसके साथ रिलेशनश‍िप में आने के लिए कुछ भी नहीं किया था. जो लोग अनमोल को जानते हैं, उन्हें पता है कि अनमोल बहुत सारी वजहों से रियल-लाइफ हीरो है.

Advertisement
आरजे अनमोल-अमृता राव आरजे अनमोल-अमृता राव

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 27 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • अमृता राव और RJ अनमोल की लव स्टोरी
  • पहले दोस्त फिर हुआ प्यार
  • अमृता ने कार पार्क‍िंग में अनमोल को कहा था हां

एक्ट्रेस अमृता राव और आरजे अनमोल की लव स्टोरी कम ही लोग जानते हैं. अपनी इसी प्रेम कहानी से अमृता और अनमोल ने पर्दा उठाया है. अमृता ने आरजे अनमोल से प्यार, उनकी शादी और पेरेंटहुड पर कई बातें साझा की हैं. अमृता ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्हें आरजे अनमोल से प्यार हुआ और कब उन्होंने शादी के लिए हां कही थी. 

Advertisement

अनमोल के दूर जाने पर उसे मिस करने लगी थी: अमृता 

ETimes से बातचीत में अमृता राव ने कहा- 'अनमोल और मैं बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे पर जब उसने प्यार का इजहार किया, मेरे दिमाग में उस वक्त मैं फ्रेंडश‍िप जोन में ही थी. तो उसने मुझसे दूर जाना बेहतर समझा जब तक उसके दिल में मेरे लिए सिर्फ दोस्ती का ख्याल नहीं आ जाता है. उस समय मैं उसे मिस करने लगी थी और हर रोज एक डायरी में उसके बारे में लिखती थी जो मेरे पास आज भी है. उस डायरी में मैंने लिखा कि उसके साथ मुझे अच्छा लगता था और मैं उसके पॉज‍िट‍िव नेचर और एटीट्यूड में मैं एक बेहतर अमृता बन पाती हूं.'    

BB15 में रोमांटिक हुए रितेश, पत्नी Rakhi Sawant को किया Kiss, बताया कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?

Advertisement

आगे अमृता ने बताया कि उन्होंने आरजे अनमोल के प्रपोजल के लिए कब और कैसे हां कहा. वे कहती हैं- 'बेस्ट पार्ट ये थी कि उसने मुझे उसके साथ रिलेशनश‍िप में आने के लिए कुछ भी नहीं किया था. जो लोग अनमोल को जानते हैं, उन्हें पता है कि अनमोल बहुत सारी वजहों से रियल-लाइफ हीरो है. मैं 15 साल की उम्र से काम कर रही हूं और हजारों लोगों से मिली हूं लेक‍िन अनमोल अलग थे.'

केंडल जेनर पर उर्फी जावेद ने किया कमेंट! बोलीं- ब्लैक कटआउट ड्रेस में उनसे बेहतर दिखी

कार पार्क‍िंग में अनमोल के प्रपोजल को किया एक्सेप्ट 

'मेरे नोट्स के अंत में, मैं इस शख्स को अपनी जिंदगी से जाने नहीं दे सकती थी. इस तरह के लड़के अब नहीं होते हैं, इतना पॉज‍िट‍िव, ईमानदार और इतना कमिटेड. मैंने आख‍िरकार 5 नवंबर की शाम उनसे नोवोटेल पार्क‍िंग में उनकी कार में मुलाकात की और उसे हां कहा, साथ में बताया ये मेरा पहला रिलेशनश‍िप है और मेरे लिए यहां से ये और भी सीर‍ियस होने वाला है.'

शादी के चार साल बाद बने पेरेंट्स 

अमृता और अनमोल साल 2016 में शादी के बंधन में बंध गए. उनकी शादी की खबर बहुत ही कम लोगों तक पहुंची. शादी के चार साल बाद नवंबर 2020 में कपल ने बेटे का स्वागत किया. अब बेटे के जन्म के बाद अमृता और अनमोल अपनी लव-स्टारी को दुनिया के सामने रख रहे हैं.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement