बॉलीवुड के गलियारों में सबसे ज्यादा चर्चा अगर किसी कपल की हो रही है तो वो है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर. दोनों प्रोफेशनल फ्रंट पर जहां अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र को लेकर चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ पर्सनल लाइफ में भी दोनों की शादी की चर्चा जोरों पर चल रही है. साल 2020 से ही इस बात की खबरें हैं कि कपल अपने इस रिलेशनशिप को नया आयाम दे सकते हैं. दोनों कई सारे इवेंट्स और खास मौकों पर साथ में नजर आ चुके हैं. दोनों की फैमिलीज के बीच भी अच्छी बॉन्डिंग बन गई है. लॉकडाउन में भी कपल साथ में समय बिता रहे हैं.
शर्टलेस रणबीर कपूर
दरअसल एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में एक वर्चुअल इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू के दौरान की एक छोटी सी क्लिप सामने आई है जिसमें आलिया भट्ट बातचीत में मशगूल नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ रणबीर कपूर अपनी मस्ती में नजर आ रहे हैं. वीडियो में रणबीर 2 सेकेंड के लिए बस नजर आए हैं. पहले तो शर्टलेस रणबीर रूम में घुसते नजर आ रहे हैं उसके बाद वे शर्ट पहनकर बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. छोटी सी वीडियो क्लिप में ही मस्तमौला रणबीर का बिंदास अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है और ये वीडियो भी वायरल हो चला है.
श्वेता तिवारी-अभिनव की अनबन पर बोले एक्स हसबैंड राजा चौधरी, पिता को बेटे से मिलने का हक
सांवरिया में हुए थे शर्टलेस
वैसे रणबीर कपूर को शर्टलेस देखना फैंस के लिए कोई नई बात नहीं है. एक्टर की डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' के गाने जबसे तेरे नैना में वे शर्टलेस डांस करते नजर आए थे. बता दें कि रणबीर कपूर बॉलीवुड के उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर हैं ही नहीं. एक्टर यूं तो लाइमलाइट से भी खुद को दूर रखना पसंद करते हैं. वहीं आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. मगर रिलेशनशिप में रहने के बाद भी आलिया, रणबीर संग अपनी बॉन्डिंग को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं.
TRP के लिए इंडियन आइडल का नया ड्रामा, दिखेगा कंटेस्टेंट के पेरेंट्स का रोमांस
ब्रह्मास्त्र में आएंगे नजर
आलिया और रणबीर कपूर बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगे. फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन भी होंगे. फिल्म की रिलीज का स्टार्स फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट भी संजयलीला भंसाली की फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को लेकर चर्चा में हैं.
aajtak.in